व्यापार

अनुपम रिटेल लिमिटेड ने पर्यावरण के अनुकूल बेहतरीन उत्पाद ‘अनुपम वॉटर सेविंग नो जल’ को बाजार में उतारा

नई दिल्ली। एआरएल के तौर पर भी अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले अनुपम रिटेल लिमिटेड ने सालों की अथक मेहनत और अपने अनूठे उत्पादों की बेहतरीन गुणवत्ता से लाखों दिलों में अपनी जगह बनाई है। एआरएल अपने तमाम उत्पादों के अलावा भारत में उच्च कोटि के सिंक के लिए भी जाना जाता है। अपने सिंक की कलात्मकता, नवीनता और गुणवत्ता के जरिए अनुपम ने सिंक इंडस्ट्री में जैसे क्रांति लाने का काम किया है। अनुपम महज सिंक बनाने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसकी पहचान इसके अनोखे फॉसेट्स, फ्लोरड्रेन, मॉड्यूलर किचन आदि उत्पादों के लिए भी खूब होती है। उल्लेखनीय है कि मुम्बई इंडेक्स एक्जीबिशन में हिस्सा लेने के बाद एआरएल ने हाल ही में दिल्ली इंडेक्स एक्जीबिशन में भी हिस्सा लिया था।
हरित धरती और ‘स्वच्छ भारत’ अभियान के मद्देनजर तैयार किये गये फूडवेस्ट डिसपोजल उत्पाद को सफलतापूर्वक लॉन्च करने के बाद अनुपम ने जल संरक्षण टेक्नोलॉजी के माध्यम से पहली बार ऐसा क्रांतिकारी उत्पाद भारतीय बाजार में उतारा है, जो नये तरीके से और बड़ी मात्रा में पानी की बचत करने में सहायता करता है। यकीनन, हरेक बूंद बेहद जरूरी होती है। ये हर नागरिक का कर्तव्य है कि वो पानी की जिस भीतरी के से संभव हो, बचत करे ताकि पानी देशभर में भरपूर मात्रा में सभी को उपलब्ध हो सके। राष्ट्रहित के इस कार्य से अकाल प्रभावित इलाकों, किसानों, तमाम प्यासे जानवरों और लाखों इंसानों को लाभ होगा। ऐसे में अनुपम की ये अनोखी पहल पानी की किल्लत से जूझने का एक अनूठा प्रयास है।
अनुपम एक ऐसा ब्रांड है, जो पिछले तीन दशकों से अपने ग्राहकों की सेवा कर रहा है और इसके पीछे की सबसे बड़ी ताकत इसके लाखों संतुष्ट ग्राहक ही हैं। स्टेनलेस स्टील सिंक, फॉसेट्स, ड्रेनर, फूडवेस्ट डिसपोजल और ग्रेनाइट सिंक के लिए जाने जाने वाला अनुपम अब एक ऐसे पर्यावरण के अनुकूल और क्रांतिकारी उत्पाद ‘अनुपम वॉटर सेविंग नो जल’ के साथ हाजिर है, जो अविश्वसनीय ढंग से बड़ी मात्रा में पानी की बचत करने में मदद करता है।

‘अनुपम वॉटर सेविंग नो जल’ इस मल्टी-फ्लो टेक्नोलॉजी को कुछ इस तरह से डिजाइन किया गया है कि आपको किसी तरह की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं रहेगी। आप ऐसे समय में भी चिंतामुक्त रह सकते हैं जब आपके सामने पानी की किल्लत हो। ये आपको पानी की बचत करने में सहायता करता है, जिसके जरिए आप रोजाना बड़ी मात्रा में जल संरक्षण कर सकते हैं। जाने-अनजाने में हम बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद करते हैं, फिर चाहे वो बार-बार हाथ धोना हो, शेविंग करना हो या फिर दांत मांजना ही क्यों न हो। रोजाना औसतन अगर हम 10-15 बार भी हाथ धोते हैं, तो हम 10-15 लीटर तक पानी बर्बाद कर देते हैं। इससे बढ़िया और क्या बात हो सकती है कि ‘अनुपम वॉटर’ सेविंग नो जल’ के माध्यम से हम इस बर्बादी को इसके न्यूनतम स्तर यानि आधा लीटर तक ला सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इसमें पेंडिग ऑटोमाइजेशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। ऐसे में पानी की लाखों बूंदे मिलकर आपके हाथों को गीलेपन का कुछ ऐसा एहसास कराती हैं कि आप 95ः तक पानी की बचत कर सकते हैं। अनुपम रिटेल लिमिटेड घर-घर में इस ग्रीन टेक्नोलॉजी को पहुंचाने का इरादा रखता है ताकि पानी बचाने के मिशन को कामयाब बनाया जा सके और साथ ही ये आप सभी को पर्यावरण का हितरक्षक बनाने में मददगार साबित हो सके।’
एआरएल के प्रबंध निदेशक और एक दूरद्रष्टा के तौर पर जाने-जाने वाले माननीय राजेंद्र गर्ग ने ‘अनुपम-वॉटर-सेविंग-नोजल’ के निर्माण के पीछे के अपने विचारों को साझा करते हुए कहा, ‘जल संरक्षण को लेकर हमें अहम कदम उठाने जाने की सख्त जरूरत है। ऐसे में अनुपम द्वारा निर्मित ग्रीन प्रोजेक्ट ‘अनुपम वॉटर सेविंग नोजल‘ के माध्यम से इस दिशा में हम भी अपना अहमयोग दान देने की कोशिश कर रहे हैं। इस तरह से हम देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा की गयी ‘सेव वॉटर’ की पहल का भी समर्थन कर रहे हैं। ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और अफसोस की बात है कि विभिन्न इलाकों में अकाल की स्थिति इस देश का सबसे बड़ा नासूर बन गयी है। ऐसे में पानी की समस्या से निपटना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है हम सब इस समस्या का अपनी-अपनी तरह से मुकाबला करेंगे और लोगों को हमारी इस कोशिश का भरपूर सहयोग मिलेगा।’
कंपनी के नैशनल हेड (सेल्स) पी.आर. शंकर कहते हैं, ‘अनुपम अपने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों और अनूठे डिजाइन्स की वजह से बाजार और लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने लगा है। दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती समस्या यानि जल संकट से निपटने के लिए हमारी अहम कोशिश का नाम है ‘अनुपम वॉटर सेविंग नोजल’। गौरतलब है कि इस उत्पाद को भविष्य को ध्यान में रख कर बनाया गया है। आने वाले समय में इसे एक बड़ी जरूरत के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा। हमारी सेल्स टीम ऐसे ग्राहकों के सामने एक ऐसा बेहतरीन उत्पाद पेश करने जा रही है, जो पर्यावरण की चुनौतियों से अच्छी तरह से परिचित हैं हमें इस बात की बेहद खुशी हैे कि हम इस तरह की सकारात्मक परियोजना के साथ जुड़े हैं, जो राष्ट्र के हित को सर्वोपरि रखती है।’
कंपनी के नैशनल हेड (मार्केटिंग) चंद्रागुप्ता कहते हैं, ‘अनुपम रिटेल लिमिटेड हमेशा से ही ऐसे अनूठे किस्म के उत्पादों के लिए जाना जाता रहा है, जो पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रख कर बनाये जाते रहे हैं। ऐसे में हम पानी की बचत के लिए ‘अनुपम वॉटर सेविंग नो जल’ जैसा शानदार उत्पाद लेकर आये हैं। इस तरह से हम जल संरक्षण की दिशा में की जा रही पहल में अपना अहम योगदान भी दे रहे हैं। इसके अलावा, हम बाजार की जरूरतों और तमाम पहलुओं को ध्यान में रखकर अपने उत्पादों का निर्माण करते हैं। हम ये दावे के साथ कह सकते हैं कि हमारे उत्पादों का दूर-दूर तक कोई मुकाबला नहीं है क्योंकि हमारे डिजाइन्स और हमारी गुणवत्ता हमें दूसरों से मीलों आगे रखते हैं। मगर हम समय-समय पर नये ग्राहकों के सामने नये और अनूठे उत्पाद पेश करने में यकीन रखते हैं, जिससे हमारी हाई-एंड इमेज बरकरार रहती है। हमारी मार्केंटिग की नीति भी हमारी हाई-एंड छवि को और बेहतर बनाने के लिहाज से तैयार की जाती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *