व्यापार

इंडेन गैस की वेबसाइट पर लीक हुई 67 लाख कस्टमर्स की आधार डिटेल

नई दिल्ली। 67 लाख एलपीजी कस्टमर्स की आधार डिटेल लीक हो गई है। लंबे समय से आधार डेटा लीक को लेकर जताई जारी चिंताओं के बीच अब खबर आई है। सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे बड़ी तेल और गैस उत्पादक कंपनी इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट से लाखों आधार नंबर लीक हो गए हैं, जिसे यूडीआई (यूआईडीए) वेब-बेस्ड वेरिफिकेशन टूल के जरिए वैरिफाई किया गया है।
बता दें टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी देने वाली एक वेबसाइट के मुताबिक यह सिक्योरिटी में हुई चूक की वजह से हुआ है। खबर के मुताबिक वेबसाइट का यह पेज गूगल से इंडेक्स्ड था, जिसके कारण ये सबके लिए एक्सेसेबल हो गया। एक और सिक्योरिटी रिसर्चर इलियट एंडरसन ने भी अपने ब्लॉग पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।
इस बारे में पता लगाने वाले रिसर्चर्स का कहाना है कि उन्हें एक टिप मिली थी, जिसमें इंडेन की वेबसाइट पर लोगों का आधार डेटा अपडेट होने की बात कही गई थी।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लीक में मिले आधार नंबर को यूडीआई वेब-बेस्ड वेरिफिकेशन टूल के जरिए वैरिफाई किया गया, जिसमें सभी सही निकले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *