व्यापार

ग्लोबल कार केयर लीडर, टर्टल वैक्स ने भारत में प्रवेश किया

दिल्ली। अवार्ड-विनिंग शिकागो स्थित कार केयर ब्रांड, टर्टल वैक्स ने आज भारत में अपने प्रवेश की घोषणा की। इस ब्रांड ने फोर-व्हीलर्स एवं टू-व्हीलर्स के लिए एपियरेंस प्रोडक्ट्स की संपूर्ण श्रृंखला प्रस्तुत की। इसमें हर तरह की सतह, जैसे पेंटवर्क, पहियों, टायर, अपहोल्स्टरी एवं प्लास्टिक आदि के लिए उत्पाद शामिल हैं।
शिकागो में मजबूत स्थिति के साथ परिवार के स्वामित्व की कंपनी टर्टल वैक्स कार केयर में इनोवेशन का पर्याय है और लगभग 75 सालों में इसने ऐसे उत्पाद विकसित किए हैं, जो उपभोक्ताओं द्वारा उनके कार के रखरखाव करने का तरीका परिवर्तित कर देते हैं। टर्टल वैक्स की विरासत 1944 से चली आ रही है, जब कंपनी के संस्थापक, बेन हिसर्च ने अपने फैमिली बाथटब में दुनिया की पहली ऑटो पाॅलिश, ‘प्लास्टोन’ की खोज की। 1946 में प्लास्टोन का नाम बदलकर टर्टल वैक्स रखा गया। यहीं से आईकोनिक ब्रांड की स्थापना हुई और तब से ही यह दुनिया के 120 से ज्यादा देशों में एक परिचित नाम बन गया है।
भारत में प्रवेश करने के बारे में श्री डेनिस जाॅन हीली, एक्ज़िक्यूटिव चेयरमैन, टर्टल वैक्स, (हिसर्च के पोते) ने कहा, ‘‘भारत में हमारा प्रवेश हमारे इतिहास में नए अध्याय की शुरुआत कर रहा है। हम यहां पर आकर बहुत उत्साहित हैं और कारप्रेमियों को अपने विश्वस्तरीय उत्पाद प्रदान करेंगे। भारत दुनिया का सबसे वाईब्रैंट एवं विविधता वाला ऑटोमोबाईल बाजार है। यहां पर न केवल व्यवसाय की अपार संभावनाएं हैं, बल्कि ग्लोबल ट्रेड चैनल्स के लिए भी यह बहुत महत्वपूर्ण है। हम भारत के लोगों एवं उनकी कार केयर की संस्कृति में निवेश करने और उसमें ढलने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक हैं। सबसे इनोवेटिव ग्लोबल उत्पादों के साथ हमें विश्वास है कि टर्टल वैक्स भारत में अग्रणी कार केयर ब्रांड्स में से एक बन जाएगा।’’
सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्रदान करते हुए टर्टल वैक्स उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला का लाॅन्च करके भारत के प्रतिस्पर्धी बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है। यह हर स्किल लेवल के अनुरूप उत्पाद प्रस्तुत करेगा और ज्यादातर ड्राईवर्स एवं मोटरसाईक्लिस्ट्स की समस्याओं का समाधान देगा। लोकप्रिय एवं डिटेलर की पसंदीदा हाईब्रिड साॅल्यूशंस सेरेमिक श्रृंखला से लेकर नए यूजर्स के लिए बनाई गई क्विक एवं इजी रेंज के साथ टर्टल वैक्स कारों को भारत के मुश्किल मौसम में भी खूबसूरत व सुरक्षित बनाकर रखेगा। कंपनी अपने मौजूदा पोर्टफोलियो में अपनी इनोवेटिव
प्रोफेशनल सीरीज एवं सेरेमिक कोटिंग श्रृंखला प्रस्तुत करेगी तथा यह देश के ओईएम के साथ साझेदारी कर बेहतरीन समाधान प्रदान करेगी।
टर्टल वैक्स ने ब्रांड को आगे बढ़ाने के लिए भारत में अनेक नियुक्तियां की हैं, जिनमें श्री साजन मुरली पुरवंगारा, कंट्री मैनेजर एवं डायरेक्टर, टर्टल वैक्स कार केयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। श्री पुरवंगारा ने कहा, ‘‘टर्टल वैक्स कार केयर के डोमेन में दुनिया के सबसे सम्मानित एवं पसंदीदा ब्रांड्स में से एक है। हमने उत्पादों की संपूर्ण श्रृंखला के लाॅन्च के साथ भारत में प्रवेश किया। इससे हमारे ग्राहकों को लचीलापन एवं विकल्प मिलेंगे। हमारे कुछ उत्पाद केवल भारत एवं भारत में कार केयर की समस्याओं के लिए बनाए गए हैं। हमारे पास देश में अनेक वितरक हैं, हम टर्टल वैक्स ब्रांडेड लाॅयल्टी डिटेलिंग स्टोर स्थापित करने की योजना बना रहे हैं ताकि पर्सनलाईज्ड कस्टमर सलेक्शन के लिए विभिन्न इनोवेटिव सेवाएं एवं उत्पाद प्रदान किए जा सकें। हम कार केयर के मौजूदा मापदंड की अपेक्षाएं बढ़ा देंगे और भारतीय ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।’’
भारत में सबसे पहले टर्टल वैक्स एक्सक्लुसिव कार केयर किट लाॅन्च कर रहा है, जो कार मालिकों को इसके सर्वश्रेष्ठ उत्पाद श्रृंखला का परिचय देगा, इनमें निम्नलिखित उत्पाद हैं :

  • रिच फोम कार वाॅश के साथ घर पर कार स्पा का अनुभव लेने के लिए
  • सभी फैब्रिक, कारपेट्स एवं विनाईल के लिए 1 स्टेप क्लीनिंग के लिए
  • चमकदार प्लास्टिक, विनाईल एवं रबर सरफेस के लिए
  • कार्नोबा वैक्स के साथ जो चमक को सील कर देता है और महीनों तक आपकी कार के पेंट की सुरक्षा करता है।
  • कैरिबियन क्रश सेंट के साथ ताजगीभरी खुशबू देने के लिए ट्रैवल स्प्रे
  • माॅनसून की बारिश में ड्राईव करते वक्त साफ विजिबिलिटी बनाए रखने के लिए स्मियर-फ्री विंडशील्ड ग्लास के लिए

टर्टल वैक्स भारत में रोड ट्रिप्स, विंटेज कार एवं कार शो के साथ अनेक ईवेंट्स एवं वीडियो लेकर आ रहा है, जिनकी घोषणा आने वाले महीनों में की जाएगी। यह ब्रांड भारतीय संस्कृति की सुंदरता एवं शक्ति को अपने ग्लोबल कम्युनिकेशंस में भी समाविष्ट कर रहा है।
टर्टल वैक्स के उत्पाद भारत में सभी अग्रणी कार एक्सेसरी आउटलेट्स, टायर/अलाईनमेंट शाॅप्स, लुब्रिकैंट आउटलेट्स, स्वतंत्र वर्कशाॅप्स, कार स्पा एवं ऑटो रिफिनिश सेंटर्स पर मिलेंगे। ये उत्पाद हमारे टोल-फ्री नंबर 1 800 102 6155 से या हमारी कस्टमर केयर टीम – customercareindia@turtlewax.com से मंगाए जा सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *