व्यापारहलचल

एच सी एम सी टी मणिपाल हॉस्पिटल ने ‘‘हीरोज़ ऑन व्हील्स’’ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 78वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया

नई दिल्ली। एच सी एम सी टी मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस ‘‘हीरोज़ ऑन व्हील्स’’ के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मनाया गया। इस कार्यक्रम में 100 एंबुलैंस का एक काफिला 11 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए द्वारका की सड़को से गुजरा और मेडिकल योद्धाओं के साहस एवं निस्वार्थ सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया। इस परेड ने समय पर इमरजेंसी मेडिकल सेवाएं प्रदान करने के महत्व का प्रदर्शन किया और दिखाया कि मणिपाल एंबुलैंस रिस्पॉन्स सर्विसेज़ (मार्स) एवं इसके सहयोगी किस प्रकार समाज की सेवा करने के लिए सदैव तैयार रहते हैं।
इस एंबुलैंस परेड को श्री प्रमोद अलाघरू, रीज़नल सी ओ ओ, नॉर्थ एवं वेस्ट रीज़न, मणिपाल हॉस्पिटल्स; डॉ. सुशांत छाबड़ा, क्लस्टर हेड, इमरजेंसी मेडिसीन, नॉर्थ एंड वेस्ट रीज़न, मणिपाल हॉस्पिटल्स और डॉ. वाई.के. मिश्रा, चेयरमैन, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियेक साईंसेज़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल द्वारा 100 एंबुलैंस ड्राईवर्स को सम्मानित किया गया, जो लोगों की जान बचाने के लिए 24/7 निरंतर कार्य करते रहते हैं। इन ड्राईवर्स को गौरवान्वित करके उनके समर्पण और निस्वार्थ सेवा को स्वीकार करते हुए उनका निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह मरीजों की देखभाल करने की हॉस्पिटल की प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली उदाहरण है, जो देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों की सतर्कता और समर्पण को प्रतिबिंबित करता है।
मणिपाल हॉस्पिटल्स के इमरजेंसी मेडिसिन नॉर्थ और वेस्ट रीजन के क्लस्टर हेड डॉ. सुशांत छाबड़ा ने कहा, “एक मजबूत इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमैंट की नींव एक भरोसेमंद एम्बुलेंस सेवा और मजबूत प्री-हॉस्पिटल देखभाल पर निर्भर करता है। ये ज़रूरी चीज़ें गंभीर परिस्थितियों में रोगियों के लिए सही वक़्त पर परिवाहन और सही इलाज को सुनिश्चित करती हैं, जिससे बेहतर परिणाम सामने आते हैं और मरीज़ों की जानें बचती हैं। आज की एम्बुलेंस परेड ने इन सेवाओं की अहमियत को दर्शाया है और इससे हमें अपनी आपातकालीन सेवाओं में सुधार और मरीज़ों की जानें बचाने के हमारे मिशन को एक महत्वपूर्ण प्रेरणा मिली है।”
एच सी एम सी टी मणिपाल हॉस्पिटल, द्वारका, नई दिल्ली के हॉस्पिटल डायरेक्टर, विजी वर्घीज़ ने कहा, ‘‘एंबुलैंस परेड से मरीज की सुरक्षा और इमरजेंसी की तैयारी के लिए हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। हमारी एम्बुलेंस टीम हमारी फ्रंटलाइन योधा है। आज देश का स्वतंत्रता उत्सव मनाते हुए हम अपनी हैल्थकेयर टीमों के प्रयासों को भी सम्मानित कर रहे हैं, जो समाज की रक्षा के लिए निरंतर काम करते रहते हैं।’’
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल ने 20 अगस्त, 2024 तक ‘15 डेज़ ऑफ हैल्थ एंड वैलनेस’ कार्यक्रम चलाया है, जिसमें शाम को ओपीडी कंसल्टेशन और आवश्यक लैब परीक्षण केवल 78 रुपये प्रत्येक में प्रदान किए जाएंगे, ताकि लोग अपनी सेहत एवं स्वास्थ्य को महत्व दें और हॉस्पिटल के मिशन के अनुरूप एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण में मदद मिल सके।
इमरजेंसी के लिए द्वारका निवासी हॉस्पिटल के ईआर नंबरः 01140407070 से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *