Wednesday, May 15, 2024
हलचल

न्यास ने अभियान के तहत अब तक 13259 पट्टे किए वितरित

-डॉ. प्रभात कुमार सिंघल, कोटा
राज्य सरकार की ओर से चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत दी जा रही अभूतपूर्व छूट एवं नियमों में सरलीकरण का लाभ आवेदकों को शिविरों के माध्यम से बखूबी मिल रहा है वही कोटा नगर विकास न्यास की ओर से लगातार वार्ड वार शिविर आयोजित कर आवेदकों को शिविर में ही उनके भूखंड एवं रह वासियों को मकान का पट्टा बनाकर स्वामित्व सौंपा जा रहा है इस महा अभियान के द्वितीय चरण के तहत कोटा नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित किए जा रहे शिविरों एवं न्यास द्वारा अभियान के तहत आगामी तैयारियों को लेकर नगर विकास न्यास के मंथन सभागार में बुधवार को न्यास सचिव राजेश जोशी की अध्यक्षता में अहम समीक्षा बैठक संपन्न हुई। न्यास सचिव ने बताया कि न्यास द्वारा अभियान के दौरान अब तक कृषि भूमि के 11516 पट्टे, कच्ची बस्ती के 1071 पट्टे एवं लीज होल्ड से फ्री होल्ड के 672 पट्टे जारी किये गये हैं। बैठक में न्यास सचिव ने सभी को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान में सरकार की मंशा अनुरूप सभी पात्र भूखण्डधारियों/रहवासियों को उनकी भूमि का पट्टा देकर लाभान्वित किया जावे। कृषि भूमि की अनुमोदित कॉलोनियों में घर-घर जाकर सर्वे कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जावे एवं सर्वे के दौरान सरकार द्वारा दी जा रही छूट के सम्बन्ध में एवं पट्टा पत्रावली तैयार करने के सम्बन्ध में जानकारी दी जावे। जिन भूखण्डधारियों ने पूर्व में लीज होल्ड पट्टा बनवा रखा है, वे इस अभियान अवधि में 2 वर्ष की अतिरिक्त लीजराशि जमा करवाकर फ्री होल्ड पट्टा प्राप्त कर सकते हैं। इस सम्बन्ध में भी व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को फ्री होल्ड पट्टा लेने के लिए प्रेरित किया जावे। सचिव ने प्रत्येक पटवारी से कॉलोनीवाईज पट्टे से शेष रहे भूखण्डों के सर्वे के सम्बन्ध में जानकारी ली और शीघ्र सर्वे पूर्ण कर शेष रहे भूखण्डधारियों के पट्टे बनवाने के निर्देश दिये। बैठक में उपनगर नियोजक ने बताया कि कृषि भूमि की कॉलोनियां महात्मा गांधी कॉलोनी, बोरखेडा, अमृतधाम, अमृतधाम-प्रथम, चाणक्य नगर, चाणक्य नगर द्वितीय, चाणक्य विस्तार, कंसुआं, धनलक्ष्मी एनक्लेव, तेखडा, गणेश नगर, जगनविहार, रामचन्द्रपुरा, गणपति नगर, भदाना, कृष्णा नगर संशोधित, रंगबाडी, अंजली विहार विस्तार, मानपुरा, मिर्धा नगर, बोरखेडा, अश्विनी विहार विस्तार, कार्तिकेय विहार, अमृत विहार, देवली अरब को न्यास द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। शीघ्र ही इनके पट्टे जारी करने के लिए शिविरों का कार्यक्रम बनाकर आयोजित होने वाले शिविरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। बैठक में उपसचिव चन्दन दुबे, मोहम्मद ताहिर, तहसीलदार रामकल्याण यादवेन्द्र, रामनिवास मीणा, के0पी0 मीणा, कृष्णावतार गर्ग, हरिनारायाण सोनी, उपनगर नियोजक, धनेश रूणवाल, भू0अभिलेख निरीक्षकगण एवं पटवारीगणेां ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *