व्यापार

ह्यूंडई ने भारत की पहली पूर्ण कनेक्टेड एसयूवी वेन्यू को लाॅन्च किया

नई दिल्ली। भारत की पहली स्मार्ट मोबिलिटी सल्यूशन प्रदाता कंपनी और शुरूआत से ही यात्री कारों की सबसे बड़ी निर्यातक हूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत की पहली पूरी तरह कनेक्टेड एसयूीव ह्युंडई ‘‘वेन्यू’’ को लाॅन्च किया। हूडई वेन्यू को हूंडई ब्लू लिंक के साथ सड़क पर दमदार उपस्थिति, ड्राइविंग के नए अनुभव और सीमलेस कनेक्टिविटी के लिए तैयार किया गया है।
हूंडई वेन्यू के लाॅन्च के मौके पर हूंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री एसएस किम ने कहा – ‘‘हम भारत में हूंडई वेन्यू के लाॅन्च से बेहद खुश हैं। ग्लोबल ब्लू लिंक कनेक्टेड टेक्नाॅलाॅजी से लैस वेन्यू भारत की पहली पूरी तरह कनेक्टेड कार होगी। भारतीय बाज़ार हूंडई के वैश्विक विकास योजना के केन्द्र में है और वेन्यू की लाॅन्चिंग से भारतीय बाज़ार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और मज़बूती मिलेगी, साथ ही हम अपने ग्राहकों की ज़िंदगी को खुशियों से भरने के अपने वादे को पूरा कर सकेंगे।’’
उन्होंने आगे कहा – ‘‘इस सेग्मेंट में कनेक्टिविटी के मामले कई नई और सर्वश्रेष्ठ खूबियों के साथ हूंडई वेन्यू अपने ग्राहकों के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं होगी। हमें विश्वास है कि हूंडई वेन्यू इस सेग्मेंट में एक नया मानक स्थापित करेगी और अपने ग्राहकों को सर्वोच्च गुणवत्ता व विभिन्न फीचर से लैस उत्पादन देने के हूंडई के वादे का उदाहरण बनेगी।’’

हूंडई वेन्यू को फ्यूचर टेक्नोलाॅजी, स्पेस, कंफर्ट, सेफ्टी और न्यू एज स्टाइल के साथ एर्गोनाॅमिक्स के शौकीन भारतीय युवाओं की ज़रूरत को देखते हुए कदम दर कदम तैयार किया गया है। हूंडई वेन्यू को दमदार उपस्थिति, नए ड्राइविंग अनुभव और शानदार सीमलेस कनेक्टिविटी की सोच के साथ तैयार किया गया है।

हूंडई वेन्यू मल्टीपल पावरट्रेन के साथ 4 मेजर ट्रिम में 7 आकर्षक एक्सटीरियर रंगों में उपलब्ध होगी, जिसमें 3 नए रंग डेनिम ब्लू, लावा ऑरेंज और डीप फाॅरेस्ट और 3 डुयल टोन ऑप्शन हैं। वेन्यू ने अपनी तरह की कई नई खूबियों के साथ शानदार परफाॅर्मेन्स वाले इफिशिएंट इंजन का विकल्प दिया गया है। यह हूंडई का पहला उत्पाद है जिसमें पहले से प्रमाणित 6 एमटी और 5 एमटी ट्रांसमिशन के साथ-साथ हूंडई की स्वाविकसित 7-स्पीड एडवांस्ड डुअल क्लच ट्रांस्मिशन ‘डीसीटी’ टेक्नोलाॅजी ‘बेस्ड इन सेगमेंट’ का प्रयोग किया गया है। वेन्यू में 12 लीटर कप्पा पेट्रोल और 1.4 लीटर डीजल के साथ पहली बार कप्पा 1.0 टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *