व्यापार

काँगड़ा सहकारी बैंक लि. की बार्षिक आम सभा की मीटिंग पहली अक्टूबर होगी

दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड की बार्षिक आम सभा की मीटिंग पहली अक्टूबर को ताल कटोरा स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित की गई है। काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड के उपाध्यक्ष श्री आर के शर्मा में बताया की बैठक में बैंक के सभी 46000 सदस्यों को आमन्त्रित किया गया है। यह बैठक सुबह 10 बजे से शुरू होगी तथा दोपहर 4 बजे तक चलेगी।
उन्होंने बताया की हिमाचलियों द्वारा संचालित काँगड़ा सहकारी बैंक लिमिटेड राजधानी दिल्ली में कार्यरत सहकारी बैंकों में सबसे बड़ा बैंक है और इस समय इस बैंक की 12 शाखाओं में लगभग 200 कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने बताया इस वार्षिक आम सभा की मीटिंग में पिछले बित बर्ष का लेखा जोखा, ऑडिट रिपोर्ट सहित अन्य बितीय मुद्दों पर सदस्यों से चर्चा की जाएगी।
श्री आर के शर्मा ने बताया कि इस समय बैंक के पास लगभग 1500 करोड़ की जमा राशि है जबकि बैंक ने अपने सदस्यों को लगभग 700 करोड़ रूपये का ऋण प्रदान किया हैं यह बैंक अपने सदस्यों को ब्यबसायिक बैंको के मुकाबले कम दरों पर आवास, वाहन, व्यक्तिगत ऋण प्रदान करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *