व्यापार

भारत टेक्स -24 में केकेसीएल के किलर ने अपनी विकास रणनीति पेश की

नई दिल्ली। भारतीय टेक्सटाइल उद्योग वैश्विक प्रतिस्पर्धा से मुकाबला करने के लिए तैयार हो रहा है, भारत टेक्स 2024, नई दिल्ली में आयोजित एक प्रतिष्ठित वैश्विक टैक्सटाइल कार्यक्रम में केवल किरण क्लोदिंग लिमिटेड समूह के एवं अग्रणी फैशन ब्रांड में से एक किलर ब्रांड ने विकास योजना के अपने नए अध्याय का आज खुलासा किया है। ब्रांड ने ‘डबल इंजन के साथ परफॉर्मेंस में तेजी’ की अपनी विकास रणनीति पेश की, जिसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाज़ारों में लंबे समय के विकास के लिए अपनी रणनीतिक प्राथमिकताओं पर जोर दिया। हेमंत जैन, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, केकेसीएल, के नेतृत्व में किलर ब्रांड की प्रबंधन टीम द्वारा प्रमुख प्राथमिकताओं को विशेष रूप से प्रस्तुत किया गया जिसमें भारत में किलर ब्रांड के 35 साल के नेतृत्व को मज़बूती देना, क्रिएटिव प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को नया आकार देना, और किलर का भारत की ओर से एक ग्‍लोबल फैशन ब्रांड के तौर पर उभरना शामिल है। हेमंत जैन, जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, केकेसीएल ने इस कार्यक्रम के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा, अपने प्रमुख ब्रांड, किलर के लिए जब हमने अगली बड़ी योजना की शुरूआत के साथ भारत और पूरे विश्व के दर्शकों के सामने अपनी नई विकास रणनीति का खुलासा करते हुए हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं। हमारा क्रिएटिव बूथ भी इतना ही शानदार है जहाँ हमारे सबसे आधुनिक उत्पादों और आगामी AW24 कलेक्शन को प्रदर्शित किया गया है।
किलर ब्रांड के विकास के अगले चरण के लिए और इसमें बड़ा बदलाव लाने के लिए अब तक किए गए कार्य को लेकर हमें बहुत गर्व है। अपनी नई विकास रणनीति के साथ, हमारा लक्ष्य है अपनी मूलभूत शक्तियों को अधिक विकसित करना, आज के युवा को एक वैश्विक स्तर पर ट्रेंडी फैशन कपड़ों के सॉल्यूशन उपलब्ध कराये जा सकें। हम अपने मल्टीब्रांड आउटलेट्स का विस्तार करने के साथ दिसंबर 2025 तक भारत में 500 एक्सक्लूज़िव आधुनिक किलर ब्रांड स्टोर्स शुरू करने की योजना पर काम कर रहे हैं।वैश्विक विकास योजना के बारे में जैन ने कहा, बाहर की दुनिया बहुत बड़ी है और हमारे लिए एक गौरवपूर्ण भारतीय ब्रांड के तौर पर किलर भारत में अपनी गहरी मौजूदगी का विस्तार करते हुए, किलर ब्रांड अनुभव को और ऊंचाई पर ले जाते हुए हम मिडल ईस्ट में अपने एक्सक्लूज़िव ब्रांड स्टोर्स खोलने की तैयारी कर रहे हैं।पूर्वी यूरोप में विशेष फोकस के साथ हमारा रणनीतिक विस्तार जारी रहेगा। हमने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों के लिए एक प्रीमियम प्राइसिंग मॉडल तैयार किया है जिसकी रेंज 50 डॉलर से 200 डॉलर (4000 से 16,000 भारतीय रुपये) तक की है। मुझे विश्वास है कि हम अधिक मज़बूत, बोल्ड और अधिक ट्रेंडी अंतर्राष्ट्रीय फैशन ब्रांड के तौर पर गति हासिल करेंगे।जैन ने कहा अपने प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को नया आकार देकर हाल के कुछ वर्षों में किलर ब्रांड ने उल्लेखनीय प्रगति की है। साथ ही अपनी पोज़ीशन को मज़बूती देने और एक संपूर्ण फैशन वार्डरोब के इच्छुक पुरूषों का पसंदीदा विकल्प बनने के लिए किलर द्वारा सक्रीय रूप से पोर्टफोलियो को अतिरिक्त नया आकार देने का कार्य जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *