व्यापार

मार्स पेटकेयर ने फैक्ट्री के विस्तार में 500 करोड़ रूपये का निवेश करने के लिये तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौते किया

नई दिल्ली। देश की अग्रणी पेट फूड कंपनी, मार्स पेटकेयर इंडिया ने गुरूवार को तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये है, जिसके तहत उसकी हैदराबाद में स्थित पेटफूड फैक्ट्री का विस्तामर होगा। मार्स पेटकेयर मैन्युफैक्चेर्ड पेट फूड की बढ़ती माँग को पूरा करने और पूरे एशिया में निर्यात बढ़ाने के लिये भारत में 500 करोड़ रूपये का निवेश करेगा। कंपनी को अपना प्रोत्साहन अनुमोदन 16 दिसंबर, 2021 को तेलंगाना के नगर प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री श्री के.टी. रामा राव से मिला है।
यह ब्राउनफील्डस निवेश एक दूसरी ड्राइ एक्सट्रूडर लाइन जोड़कर प्लांसट की क्षमता बढ़ाएगा। यह पैकिंग लाइन की क्षमता बढ़ाने और यूटिलिटी सिस्टम तथा व्हाइट स्पेस के विस्तार को भी आसान बनाएगा, ताकि यूटिलिटी के जरूरी विस्तारों के साथ वृद्धि में सहयोग मिल सके। इस प्रकार क्षमता लगभग 65 केटी तक बढ़ जाएगी, जिससे न केवल भारत बल्कि सम्पूर्ण एशिया में भी ड्राइ पेट फूड की माँग पूरी होगी। इससे राज्य, देश, मार्स पेटकेयर और धुआँधार तेजी से बार रहे केटेगरी के विकास में मदद मिलेगी।
यह निवेश स्थानीय समुदाय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा, ज्यादा रोजगारों का सृजन करेगा और स्थानीय श्रम शक्ति की कुशलता बढ़ाएगा। कंपनी विभिन्ना भूमिकाओं के लिये 180 से 200 लोगों को नियुक्त करेगी और उन्हें बहाल करके प्रशिक्षित करेगी। लैंगिक विविधता का ध्यान रखते हुए महिलाओं को भी ज्यादा रोजगार दिये जाएंगे, जिससे समाज को मजबूत बनाने और प्लांट के आस-पास के समुदायों के समग्र कल्याण में योगदान मिलेगा। मार्स पेटकेयर सिद्दिपेट जिले के गाँवों के कल्याआण में योगदान देना भी जारी रखेगा।
इसके अलावा, यह उन स्था्नीय व्यवसायों की वृद्धि में सहायक होगा जहाँ से कच्चा माल लिया जाएगा। यह प्रोजेक्ट मार्स के सभी संबद्ध वैश्विक मानकों और स्थानीय विनियामक आवश्यकताओं का अनुपालक होगा। इसे ध्यान में रखते हुए, इंजिनियरिंग और क्यू ऐंड एफ एस, दोनों मानकों के मामले में सप्लाएयर्स की क्षमताओं को अपग्रेड किया जाएगा और क्षमता निर्माण में सहयोग दिया जाएगा।
मार्स पेटकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर, गणेश रामानी ने कहा कि, “हमने हैदराबाद में अपना पहला विनिर्माण संयंत्र साल 2008 में शुरू किया था। पेट पेरेंट्स और उपभोक्ताओं को मैन्युफैक्चर्ड पेट फूड पर शिक्षित करने के हमारे सतत् प्रयासों से साल 2019 में उद्योग में 16% और साल 2020 में 20% से ज्यादा वृद्धि हुई है। मार्स पेटकेयर ने दोनों वर्षों में पेट फूड मार्केट में मजबूती से अग्रणी स्थिति पाई है। साल 2021 में हमें बाजार में हिस्सेदारी मिली और हमने इस कैटेगरी की वृद्धि को पीछे छोड़ दिया, जो 35% से 40% होने की उम्मीद है। इस विस्तार से हमें भारत में बढ़ती माँग को पूरा करने और स्थानीय लोगों के लिये कई रोजगारों का सृजन करने में सहायता मिलेगी। विगत वर्षों में तेलंगाना सरकार और श्री के.टी. रामा राव ने हमें लगातार जो सहयोग दिया है, उसके लिये हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। तेलंगाना में सरकारी अधिकारियों के साथ काम करने का अनुभव हमारे लिये बेहतरीन रहा है और हमें विश्वास है कि यह भविष्य में सफल विस्तार का रास्ता खोलेगा। उनके सहयोग से ही इस ब्राउनफील्ड निवेश को प्रोत्साहन मिला है और तेज गति से अनुमोदन तथा ठोस प्रोत्साहन प्रदान करने के लिये हम आपको हार्दिक धन्यावाद देते हैं।”
तेलंगाना के नगर प्रशासन एवं शहरी विकास मंत्री, श्री के.टी. रामा राव ने कहा कि, “तेलंगाना सरकार अपने राज्य में बिजनेस करना आसान बनाने में विश्वा स रखती है। हम अनुमोदन देने और उद्योगों के लिये जरूरी किसी भी सहयोग के जरिये निवेश को आसान बनाने में अति अग्रसक्रिय रहे हैं। तेलंगाना में मार्स पेटकेयर की फैक्ट्री का सफल परिचालन एक दशक से हो रहा है और अब हम अपने राज्यै में उनके ब्राउनफील्ड विस्तार को सहयोग देंगे। हमें विश्वास है कि उनके निवेश से रोजागारों का सृजन हुआ है और आगे भी होगा और इस क्षेत्र की वृद्धि को गति मिलेगी। हम उनके विस्तार के लिये राज्य सरकार के साथ कच्चे माल की सोर्सिंग के अनुबंध भी करना चाहेंगे। हमें व्यवसाय और सामाजिक प्रगति के सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिये तेलंगाना राज्य और मार्स पेटकेयर के बीच भागीदारी से आशा है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *