व्यापारसामाजिक

McDonald की परोपकारी पहल ने देश में मरणासन्‍न रूप से बीमार बच्‍चों और उनके परिवारों की भलाई के लिये काम करते हुए 6 वर्ष पूरे किये

मुंबई । मैकडोनाल्‍ड्स की सीएसआर शाखा, रोनाल्‍ड मैकडोनाल्‍ड हाउस चैरिटीज (आरएमएचसी) इंडिया की भारत में मौजूदगी के छह वर्ष पूरे हो गये हैं। यह अवसर मरणासन्‍न रूप से बीमार बच्‍चों के परिवारों को सहयोग देने की आरएमएचसी इंडिया की प्रतिबद्धता की सराहना करता है और भविष्‍य में ऐसे और भी कई परिवारों की सहायता करने के लिये उसके संकल्‍प को मजबूत करता है। इस वर्षगांठ को यादगार बनाने के लिये सैकड़ों बच्‍चों ने मजेदार खेलों और फुर्सत में की जाने वालीं दूसरी गतिविधियों में भाग लिया। 2016 में अपनी स्‍थापना के बाद से यह चैरिटी पेरेंट्स और कैंसर का इलाज करवा रहे उनके बीमार बच्‍चों के मुश्किल सफर को रोनाल्‍ड मैकडोनाल्‍ड फैमिली रूम (आरएमएफआर) के जरिये आसान बनाने की दिशा में काम कर रही है। आरएमएचसी इंडिया ने अपनी शुरूआत के बाद से 35,000 से ज्‍यादा परिवारों की सहायता की है।
आरएमएचसी इंडिया की चेयरवूमन स्मिता जटिया ने कहा, “यह हमारे लिये बड़ा ही सुखद क्षण है, क्‍योंकि हम आरएमएचसी इंडिया की छठी वर्षगांठ मना रहे हैं। बीजे वाडिया हॉस्पिटल के साथ हमारी भागीदारी ने हजारों बच्‍चों और उनके परिवारों की सहायता करने में हमारी मदद की है। बच्‍चों और परिवारों को कठिन समय में एक-दूसरे के पास रखने के विचार से आरएमएचसी इंडिया उनसे जुड़ने और उनकी मेडिकल यात्रा को सुविधाजनक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। आज आरएमएचसी इंडिया देखभाल, सुख और सहयोग का पर्याय है और इस अवसर पर हम नन्‍हे फरिश्‍तों के चेहरों की मुस्‍कुराहट बढ़ाने और अपने समाज के साथ खड़े रहने के लिये अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करना चाहते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *