व्यापार

फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020 में रिलायंस दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ब्रांड

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज को फ्यूचरब्रांड इंडेक्स 2020 में दूसरे सबसे बड़े ब्रांड के तौर पर रैंकिंग मिली है। इसमें पहले स्थान पर अमेरिकी की दिग्गज टेक कंपनी एप्पल है। फ्यूचरब्रांड ने कहा कि रिलायंस पहली बार इस सूची में शामिल हुई और लंबी छलांग लगाते हुए सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। कंपनी ने हर लिहाज से जबरदस्त प्रदर्शन किया है। यह भारत की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनियों में से एक है और इसे बहुत सम्मान हासिल है। यह साफ सुथरा काम करती है और ग्रोथ, इनोवेटिव प्रोडक्ट्स तथा ग्रेट कस्टमर सर्विस के लिए जानी जाती है। फ्यूचरब्रांड ने कहा कि लोगों का रिलायंस के साथ गहरा भावनात्मक जुड़ाव है।
फ्यूचरब्रांड ग्लोबल ब्रांड ट्रांसफॉरमेशन कंपनी है। उसका कहना है कि रिलायंस की सफलता का श्रेय मुकेश अंबानी को जाता है जिन्होंने कंपनी का कारोबार विभिन्न क्षेत्रों में फैलाया है। अंबानी ने पेट्रोकेमिकल बिजनस के बाहर कारोबार फैलाया और रिलायंस को एक ऐसी डिजिटल कंपनी बनाया जो उपभोक्ता की हर जरूरत को पूरा करती है। आज कंपनी ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल, टेक्सटाइल, नैचुरल रिसॉर्सेज, रिटेल और टेलिकम्युनिकेशंस सहित कई सेक्टरों में काम कर रही है। अब गूगल और फेसबुक भी रिलायंस में हिस्सेदारी ले रही हैं और कंपनी अगले इंडेक्स में टॉप पर जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *