व्यापार

पिडिलाइट के अत्याधुनिक टाइल फिक्सिंग एडहेसिव ब्रांड रॉफ ने रिलीज किया दिलचस्प टीवी कमर्शियल

नई दिल्ली। निर्माण संबंधी और स्पेशियलिटी केमिकल्स के अग्रणी निर्माता Pidilite ने अपने क्रांतिकारी टाइल एडहेसिव ब्रांड रॉफ के लिए एक नए टेलीविजन कमर्शियल (टीवीसी) को लॉन्च करने की घोषणा की है। ओगिल्वी द्वारा रचा गया यह कमर्शियल टाइलों को लगाने के दौरान ग्राहकों के सामने आने वाली मुश्किलों को बयान करते हुए रॉफ टाइल एडहेसिव के बेहतर गुणों को सामने लाता है।
आम तौर पर टाइल लगाने के दौरान सीमेंट का इस्तेमाल किया जाता है और इस कारण से आए दिन टाइलों के टूटने और उनके गिरने की समस्याएं सामने आती हैं। इन तमाम मुश्किलों के कारण लोग कितने हताश हो जाते हैं, इन सभी स्थितियों को कमर्शियल में बेहद दिलचस्प अंदाज में दर्शाया गया है। मनोरंजक दृश्यों और मन को छू लेने वाली कहानी के माध्यम से, टीवीसी दिखाता है कि कैसे रॉफ एक विश्वसनीय और टिकाऊ समाधान की पेशकश करते हुए इन चुनौतियों से विजयी रूप से निपटता है।
रॉफ के लिए शुरू किए गए इस उपभोक्ता जागरूकता अभियान पर टिप्पणी करते हुए Pidilite Industries Ltd के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर सुधांशु वत्स ने कहा, ‘‘अपनी श्रेणी में Pidilite हमेशा सबसे अग्रणी रहता है और यही बात हमें प्रेरित करती है। हमारे ब्रांड रॉफ का उद्देश्य देश में टाइल फिक्स करने के तरीके को बदलना है। हमारे नए रॉफ टीवी कमर्शियल को देशव्यापी स्तर पर लॉन्च करने से लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने और ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए हमारी अटूट प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाने में मदद मिलती है। रॉफ प्रोडक्ट्स अत्याधुनिक तकनीक के प्रतीक हैं, जो लोकल इंटेलिजेंस के साथ ग्लोबल एक्सपर्टाइजेशन का मेल पेश करते हैं। वे ठेकेदारों, वास्तुकारों को लंबे समय तक चलने वाली खूबसूरत टाइलें और स्टोन क्रिएशन लगाने में सक्षम बनाते हैं। इस पहल के माध्यम से हमारा उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर विकल्प अपनाने के बारे में जानकारी देना और उन्हें सशक्त बनाना है।’’
ओगिल्वी के चेयरमैन, ग्लोबल क्रिएटिव और एक्जीक्यूटिव चेयरमैन, इंडिया पीयूष पांडे ने कहा, ‘‘रॉफ एक शानदार इनोवेटिव प्रोडक्ट है और इसीलिए हमने इसके फायदे भी सबसे अलग अंदाज में दिखाने का प्रयास किया है। कुल मिलाकर यह टीवीसी लोगांे को बेहद मनोरंजक अंदाज में सब कुछ समझाता है।’’
नया टीवी कमर्शियल प्रमुख टेलीविजन नेटवर्क, डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया चैनलों पर चलेगा, जिससे विश्वसनीय और बेहतर टाइल फिक्सिंग समाधान चाहने वाले उपभोक्ताओं तक ब्रांड व्यापक तौर पर पहुंच सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *