व्यापार

भारत में तकनीकी पहलों को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित ‘कन्वर्जन्स इंडिया 2019’, में ‘ताइवान एक्सीलेंस’ की प्रभावशाली उपस्थिति

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में आज भारत द्वारा तकनीकी विकास की खूब सराहना की जा रही है। बीते कई वर्षों से कन्वर्जन्स इंडिया भारत में एकलौता ऐसा मंच है, जहां दूरसंचार, सूचना प्रौद्योगिकी, प्रसारण और संचार माध्यमों में हुए तकनीकी विकास को एक साथ बेहद प्रभावशाली ढंग से प्रदर्शित किया जाता है। लगातार तीसरे वर्ष इस आयोजन में भाग लेते हुए ताइवान की ओर से सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी उद्योग (आईसीटी इंडस्ट्री) से संबंधित उत्पाद प्रस्तुत किए गये, जिसकी वजह से आयोजन को जबर्दस्त बढ़ावा मिला है। राजधानी के प्रगति मैदान में 29 से 31 जनवरी तक चले कन्वर्जन्स इंडिया 2019 में ताइवान एक्सीलेंस ने अपने कुछ उत्कृष्ट एवं पुरस्कृत उत्पादों का शानदार प्रदर्शन किया।
भारत आज सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण गढ़ बनता जा रहा है, जिसका श्रेय हाल के कुछ वर्षों में भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी कुछ विशेष पहलों जैसे मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्मार्ट सिटीज, स्किल इंडिया और स्टार्ट-अप इंडिया को जाता है। यही वजह है कि आज भारत में विश्व के कई प्रमुख देश इस क्षेत्र में निवेश को लेकर रुचि दिखा रहे हैं और इस डिजिटल क्रांति की ही वजह से देश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत हो रही है। यही नहीं सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी से जुड़े ताइवान के उत्पादों से ना केवल सरकार की इन पहलों को प्रोत्साहन मिला है, बल्कि डिजिटल इंडिया क्रार्यक्रम को भी आगे बढ़ाने में भी इन उत्पादों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
ताइवान एक्सीलेंस ने इस वर्ष भी भारत के डिजिटल मिशन को समर्थन और प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कन्वर्जन्स इंडिया में भाग लिया। इस वर्ष आयोजित इस मेले में ताइवान एक्सीलेंस ने अपने कुछ अत्याधुनिक और बेहद उन्नत उत्पाद पेश किये। अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित स्कैनर और बहुआयामी प्रिंटर बनाने वाली ताइवान की प्रसिद्ध कंपनी अविजन ने स्वचलित फोटो कापी मशीन विशेष रूप से इस मेले में प्रदर्शित की, साथ ही कंपनी द्वारा नवीनतम तकनीक से लैस कुछ अन्य उत्पाद जैसे कि पेपर एयर 10, एडिमैक्स एडि ग्रीन एयर क्वालिटी डिटेक्टर (पीएम 2.5 सहित) और तापमान एवं आद्रता सेंसर एआई-1001डब्ल्यू वी 3 आदि भी पेश किये। इसके अतिरिक्त मेले में ताइवान के कुछ अन्य प्रसिद्ध ब्रांड्स जैसे पीए सिस्टम निर्माता एवं निर्यातक बीएक्सबी इलेक्ट्रानिक्स और मैमरी माड्यूल्स एवं डाटा स्टोरेज के क्षेत्र में अग्रणी ट्रैन्सेन्ड और एडीएटीए (अडाटा) ने भी भाग लिया। इतना ही नहीं गेमिंग की दुनिया में प्रसिद्ध अडाटा और माइक्रेस्टार इंटरनेशनल तथा अपने उत्कृष्ट लैपटाप गुणवत्ता एवं निर्माण के लिए प्रसिद्ध एसुस ने भी मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कुछ अन्य नामी ब्रांड्स जैसे गीगाबाईट (मदरबोर्ड्स, ग्राफिक कार्ड्स और कम्प्यूटर नोटबुक्स आपूर्ति के क्षेत्र में एक विश्व स्तरीय नाम), थर्मलटेक (उच्च गुणवत्ता उत्पाद निर्माता), एआईएफए और सिलिकान पावर ने भी मेले में हिस्सा लिया। ताइवान की इन अग्रणी कंपनियों और ब्रांड्स के वरिष्ठ कारपोरेट अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी कन्वर्जन्स इंडिया 2019 में भाग लिया और मेले की शोभा बढ़ाई।
कन्वर्जन्स इंडिया 2019 को संबोधित करते हुए महामहिम-राजदूत एवं ताइपे इकोनामिक एंड कल्चरल सेंटर (टीईसीसी) के प्रतिनिधि तिअन चंग क्वांग ने कहा कि ताइवान, भारत सरकार को विभिन्न पहलों जैसे मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया के लिए अपना भरपूर योगदान देता आ रहा है। कन्वर्जन्स इंडिया में यह हमारी लगातार तीसरे साल भागीदारी है औप सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारतीय एवं अन्य विश्व स्तरीय उत्पादों के साथ अपने कौशल और क्षमता की साझेदारी करते हुए हमें बेहद प्रसन्नता हो रही है।
महामहिम क्वांग ने वित्त मंत्रालय, ताइवान का हवाला देते हुए अपने संबोधन में आगे कहा कि सन 2017 तक ताइवान और भारत के बीच करीब 6.4 बिलियन अमेरिका डालर का व्यापार हुआ। भारतीय अर्थव्यवस्था आज एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है, जो करीब 7 फीसदी की विकास दर से आगे बढ़ रही है और यह विश्व में सर्वोच्च दर है। भारत और ताइवान के बीच आर्थिक मंचों पर साझी सहभागिता से यह आर्थिक विकास दर और आगे बढ़ती रहे, इसके लिए हम पूरी तरह समर्पित एवं प्रतिबद्ध हैं। कन्वर्जन्स इंडिया 2019 इस संबंध में एक बेहतरीन मंच साबित हुआ है, जहां दोनों देश अपने संबंधित क्षेत्रों में अपने विचारों, संसाधनों, तंत्र एवं समूहों आदि का अदान-प्रदान कर सकते हैं। यह मंच हमेशा से ही दोनों देशों के बीच एक मजबूत एवं फलदायी भागीदारी का माध्यम रहा है।
दूरसंचार, प्रसारण, केबल एवं सैटेलाइट टीवी, क्लाउड एंड बिग डाटा, आईओटी, डिजिटल होम्स, मोबाइल उपकरण, फिल्म एवं रेडियो, कंटेंट क्रिएशन और प्रबंधन एवं आपूर्ति के क्षेत्र में तेजी से उभरते चलन और तकनीकी विकास को एक साथ प्रस्तुत करने एवं भव्यता प्रदान करने हेतु कन्वर्जन्स इंडिया एक शानदार मंच साबित हुआ है। यह मंच तकनीक के क्षेत्र में कार्यरत डिजिटल विशेषज्ञों, अंतर्राष्ट्रीय बिजनेस गुरुओं, दूरसंचार एवं प्रसारण दिग्गजों, सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी हस्तियों तथा इंटरनेट तथा आईओटी उद्योग के बीच संपर्क बढ़ाने और एकजुट होकर काम करने की आजादी प्रदान करने के साथ-साथ व्यवाहरिक तौर पर मदद भी करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *