व्यापार

भारतीय एसएमई और हाइब्रिड वर्किंग को आसान बनाने के लिए वी बिजनेस ने अपने बिजनेस प्लस प्लान के तहत पेश किया गूगल वर्कस्पेस

नई दिल्ली। वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की एंटरप्राइज शाखा वी बिजनेस ने एसएमई एवं स्टार्ट-अप्स को अनूठा समाधान उपलब्ध कराने के लिए गूगल क्लाउड इंडिया के साथ साझेदारी की है। कारोबार के उद्देश्यों और कर्मचारियों की प्रत्यास्थता के बीच सही तालमेल बनाने के लिए गूगल वर्कस्पेस वी बिजनेस प्लस के उपभोक्ताओं को बिना किसी अतिरिक्त लागत के गूगल मीट, जीमेल, ड्राईव, शीट्स, स्लाईड्स, डोक्स एवं कैलेंडर जैसे प्रोडक्टिविटी ऐप्लीकेशन्स उपलब्ध कराएगा।
छोटे कारोबारों और उनके कर्मचारियों के लिए सुरक्षित एवं प्रभावी तरीकों से प्रत्यास्थता बढ़ाना और कनेक्टिविटी को आसान बनाना इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य है। रु. 399 के शुरूआती मासिक रेंटल के साथ वी बिजनेस प्लस के कस्टमर विभिन्न फीचर्स जैसे रियल टाईम कोलाबोरेशन और कम्युनिकेशन, एडिटिंग, डेटा के नुकसान को रोकना, डेटा सुरक्षा, फाईल्स की आसान शेयरिंग, डिजिटल साईन एवं एनक्रिप्ट जीमेल मैसेज आदि के साथ प्लान्स को मिक्स एण्ड मैच कर सकते हैं।
इस साझेदारी और पेशकश पर बात करते हुए अभिजीत किशोर, चीफ एंटरप्राइज बिजनेस आॅफिसर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम एक हाइब्रिड दुनिया में काम कर रहे हैं, वी बिजनेस प्लस के प्लान अपने उद्यमों को वैल्यु एडेड सर्विसेज जैसे मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेशन टैªकिंग, प्रोडक्टिविटी एवं एंटरटेनमेन्ट आदि के फायदे देगा। गूगल वर्कस्पेस के लिए गूगल क्लाउड के साथ हमारी यह साझेदारी प्रभावी एंव सुरक्षित वातावरण में रिमोर्ट वर्किंग को आसान बनाएगी। छोटे एवं मध्यम उद्यम तथा स्टार्ट-अप्स के लिए ये समाधान बेहद कारगर होंगे, जो बिना किसी अतिरिक्त लागत के उनकी मोबिलिटी, कोलाबोरेशन एवं सुरक्षा संबंधी सभी जरूरतों को पूरा करेंगे।’’
‘‘गूगल वर्कस्पेस सभी आकार के कारोबारों की उत्पादकता बढ़ाने और सुरक्षित रिमोर्ट वर्किंग में मदद करता है। खासतौर पर आज के दौर में यह बेहद महत्वपूर्ण है। हमें इसके लिए वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के साथ साझेदारी करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।’’ अमिताभ जेकब, हैड आॅफ पार्टनर्स एण्ड अलायन्सेज, गूगल क्लाउड इंडिया ने कहा।
वी बिजनेस प्लस उद्यमों और कामकाजी पेशेवरों को कहीं से भी काम करने की प्रत्यास्थता और आजादी देता है, इससे वे कारोबार की उत्पादकता और कर्मचारियों के बीच सही तालमेल बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *