व्यापार

वी का गीगानेट हरियाणा में है सबसे बड़ी स्पैक्ट्रम होल्डिंग

नई दिल्ली । वी का गीगानेट हरियाणा में सबसे बड़ा टेलीकाॅम नेटवर्क है, जो राज्य के 6500 गांवों एवं नगरों में 7.8 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है।
हरियाणा में वी का 106 MHz स्पैक्ट्रम है जो 900, 1800, 2100 और 2500 बैण्ड्स में है। राज्य में सबसे प्रभावी 900 MHz बैण्ड स्पैक्ट्रम का सर्वोच्च डीप्लाॅयमेन्ट उपभोक्ताओं को साफ आवाज के साथ बेहतर इंडोर अनुभव प्रदान करता है।
मुकुल शर्मा, क्लस्टर बिजनेस, हैड- हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने कहा, ‘हरियाणा में हम वाॅइस एवं डेटा के दायरे से बाहर जाकर सेवाओ की व्यापक रेंज के साथ अपने उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ 4G नेटवर्क के साथ जोड़े रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राज्य में वी का सबसे बड़ा स्पैक्ट्रम डिप्लाॅयमेन्ट और सबसे प्रभावी 900 MHz बैण्ड स्पैक्ट्रम का अधिकतम क्वांटम है। सशक्त नेटवर्क और बेहतर क्षमता के साथ, हम अपने उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे जरूरी सेवाओं जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-काॅमर्स एवं मनोरंजन को आसान बना रहे हैं।’’
एफडीडी और टीडीडी साईट्स के प्रभावी संयोजन के चलते वी बेहतर नेटवर्क स्पीड और कई गुना अधिक क्षमता देता है। वी के गीगानेट को जुलाई 2020 से मार्च 2021 के बीच लगातार तीन तिमाहियों के लिए सबसे तेज 4G नेटवर्क बताया गया है।
महामारी के दौरान घर से काम एवं पढ़ाई के मद्देनजर छात्रों एवं कामकाजी पेशेवरों में डेटा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए वी ने अपने उपभोक्ताओं के लिए कई आकर्षक आॅफर पेश किए हैंः

वी डबल डेटा पैक-

  • आरसी 299= 4GB/ Day + Unlimited calls for 28 days,  
  • आरसी 449 = 4GB/ Day + Unlimited calls for 56  days  
  • आरसी 699 = 4GB/ Day + Unlimited calls for 84  days 

उपभोक्ता वी की नाईट बिंज सर्विस के तहत बिना किसी अतिरिक्त लागत के रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड हाई-स्पीड डेटा का लाभ भी उठा सकते हैं। यह सर्विस रु 249 और इससे अधिक वाले वी के सभी प्रीपेड- डेली डेटा अनलिमिटेड रीचार्जेज पर उपलब्ध है। वी के उपभोक्ता वीकेंड रोलओवर आॅफ डेटा का लाभ भी उठा सकते हैं, जिसमें सप्ताह के दिनों के दौरान उपयोग नहीं किए गए डेटा को रोलओवर कर सप्ताहन्त पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।
एक बेहतर कल के लिए छात्रों की मदद के प्रयास में वी अपग्रेड, उडेमी एवं पेडागोजी के साथ साझेदारी के द्वारा उन्हें लर्निंग एवं अपस्किलिंग के अवसर भी प्रदान करता है।
छात्रों के लिए रिमोट लर्निंग को आसान बनाने के प्रयास में वी सीएसआर अपने डिजिटल ऐप्लीकेशन्स के जरिए स्कूली छात्रों को शैक्षणिक सामग्री भी मुहैया कराता है।
वी डेटा के उपभोक्ता विभिन्न ओटीटी ऐप्स से कई प्रकार का कंटेंट ब्राउज और डाउनलोड कर सकते हैं तथा वी मुवीज एवं टीवी ऐप्स का लुत्फ भी उठा सकते हैं जो सभी टीवी शोज, नई फिल्मों एवं ओरिजिनल कंटेंट के लिए वन-स्टाॅप गंतव्य की भूमिका निभाता है। 10 मिलियन से अधिक वी सब्सक्राइबर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका यह गंतव्य 13 विभिन्न भाषाओं में 9500 से अधिक फिल्में, 400 से अधिक लाईव टीवी चैनल पेश करता है, साथ ही ओरिजिनल वेब सीरीज एवं इंटरनेशनल टीवी शोज की व्यापक कैटलाॅग भी उपलब्ध कराता है।
वी नेटवर्क पर हैवी डेटा यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हाई स्पीड डेटा का लुत्फ उठा सकते हैं। ये फायदे रु 249 और इससे अधिक का अनलिमिटेड प्लान लेने वाले वी के सभी प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध हैं।
हरियाणा में उद्यमों की डिजिटल रूपान्तरण की यात्रा को आसान बनाने के लिए वोडाफोन आइडिया भारत की एकमात्र दूरसंचार कंपनी है जो कनेक्टिविटी, हार्डवेयर, नेटवर्क, ऐप्लीकेशन, एनालिटिक्स, सिक्योरिटी एवं सपोर्ट सहित सभी आधुनिक आईओटी समाधान पेश करती है।
रु 299 की शुरूआती कीमत वाले वी बिजनेस प्लान उद्यमों, छोटे कारोबारों और उनके कर्मचारियों को सुरक्षित रूप से कनेक्टेड बनाए रखते हैं, फिर चाहे वे घर से काम करें या घर के बाहर किसी आउटडोर लोकेशन से। वी बिजनेस प्लान कई तरह के वैल्यू एडेड फायदे भी देते हैं जैसे मोबाइल सिक्योरिटी, लोकेशन ट्रैकिंग, डेटा पूलिंग एवं एंटरटेनमेन्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *