व्यापार

युवा, होनहार सिंगिंग टैलेंट को मंच प्रदान करने के लिए WK ग्रुप ने म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस लॉन्च किया

नई दिल्ली। WK  ग्रुप ने अपने दायरे को बढ़ाते हुए एक शानदार कार्यक्रम में अपने पहले म्यूजिक प्रोडक्शन हाउस WK  प्रोडक्शंस को लॉन्च किया है। इस प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले वर्सेटाइल सिंगर राजीव राजा के पहले रोमांटिक सिंगल ‘जान जान’ को भी लॉन्च किया गया। WK  प्रोडक्शंस की स्थापना देश भर में युवा और उभरती प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के लिए किया गया है।
प्रोडक्शन हाउस का उद्देश्य न केवल सिंगर्स को बल्कि गीतकारों, संगीतकारों, डीओपी को भी पहचान प्रदान करना है, क्योंकि ये सभी एक सफल म्यूजिक वीडियो बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
WK लाइफ के डायरेक्टर श्री रोहित साहनी ने म्यूजिक प्रोडक्शन के लांच के मौके पर कहा, “भारत में हमारे पास बहुत सारे म्यूजिक टैलेंट हैं लेकिन उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने या अपने गाने रिकॉर्ड करने का भी मौका नहीं मिलता है। प्रमुख प्रोडक्शन हाउस शायद ही ऐसे उभरती प्रतिभाओं को मौका देते हैं। इसलिए WK  प्रोडक्शंस के माध्यम से हम ऐसी प्रतिभाओं को, जिनका कोई गॉडफादर नहीं है या भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री में कोई पहुंच नहीं है, उन्हें लाइमलाइट में लाना चाहते हैं। इस प्रोडक्शन हाउस को युवाओं को बेहतर लाइफस्टाइल या आकर्षक करियर के मौकों को प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है।
रोहित को यह भी लगता है कि ओटीटी प्लेटफार्मों के आने से नेपोटिज्म की समस्या दूर हो गयी है। इस वजह से इंडस्ट्री के बाहरी लोगों को भी उनका क्रेडिट मिलने लगा है।
रोहित जी ने आगे कहा, “हमने प्रोडक्शन हाउस को स्थापित करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि हमें लगा कि नए टैलेंट को ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिये बढ़ावा देने के लिए यह उपयुक्त समय है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ये सितारे इंडस्ट्री से नहीं होते हैं। ये बाहर की प्रतिभाएं होती है और लोग भी उनका भरपूर समर्थन करते हैं।
इस कार्यक्रम में पंजाब म्यूजिक इंडस्ट्री और छोटे पर्दे के कुछ प्रमुख सितारों ने हिस्सा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *