व्यापार

स्टार्टअप महाकुंभ का नेतृत्‍व करने में महिलाएं हैं आगे

नई दिल्‍ली। स्‍टार्टअप महाकुंभ, भारतीय स्‍टार्टअप्‍स के सबसे बड़े उत्‍सव, जो 18 से 20 मार्च 2024 को भारत मंडपम और प्रगति मैदान में आयोजित होने वाला है, के दौरान स्‍टार्टअप्‍स ईकोसिस्‍टम के भीतर सम्‍मानित महिला लीडर्स के महत्‍वपूर्ण भूमिका को उजागर करते हुए उनकी मेजबानी करेगा। लीडर्स में श‍ामिल निवरुति राय, एमडी और सीईओ, इनवेस्‍ट इंडिया, फाल्‍गुनी नायर, संस्‍थापक और सीईओ, नायका, निधी पंत, सह-संस्‍थापक, एस4एस टेक्‍नोलॉजीस, देबजानी घोष, अध्‍यक्ष, नैसकॉम, गजल अलघ, सह-संस्‍थापक, ममाअर्थ, द डर्मा कंपनी, अंजली बंसल, फाउंडिंग पार्टनर, अवाना क्लाइमेट एंड सस्टेनेबिलिटी फंड, शिवानी पोद्दार, सह-संस्‍थापक और सीईओ, फैबेली, गीतांजलि राधाकृष्‍णन, संस्‍थापक और मैनेजिंग डायरेक्‍टर, एडिवो डायग्‍नोस्टिक्‍स, एश्‍वर्या जयशंकर, सह-संस्‍थापक और सीओओ, हाइपरफेस और पद्मजा रूपारेल, सह-संस्‍थापक इंडियन एंजेल नेटवर्क (आईएएन) सहित अन्‍य लोग नवाचार को बढ़ावा देने, व्‍यवसायों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने और उद्यमशीलता यात्रा को आगे बढ़ाने पर अपनी विशेषज्ञता को साझा करेंगे।
इन सत्रों का उद्देश्‍य स्‍टार्टअप्‍स की गतिशीलता और लचीलेपन को प्रदर्शित करना है, जो भारत के स्‍टार्टअप ईकोसिस्‍टम के वैश्विक कद को बढ़ाने में महिलाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है। अपने अनुभवों के माध्‍यम से, ये लीडर्स प्रतिस्‍पर्धी और नवीनतम कारोबारी वातावरण बनाने के लिए आगे का रास्‍ता तैयार करेंगे।
देबजानी घोष, अध्‍यक्ष, नैसकॉम ने कहा, “स्‍टार्टअप महाकुंभ में, हम स‍िर्फ स्‍टार्टअप्‍स का प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, हम एक ऐसे ईकोसिस्‍टम को तैयार कर रहे हैं जहां महिलाएं लचीलेपन और रचनात्‍मकता के साथ नेतृत्‍व करती हैं, भारतीय उद्यमिता की वैश्विक कहानी को आगे बढ़ाती हैं।”
अर्चना जहांगीरदार, सदस्‍य, आयोजन समिति, स्‍टार्टअप महाकुंभ ने कहा, “स्‍टार्टअप महाकुंभ स्‍टार्टअप समुदाय के लिए समावेशी भविष्‍य को आकार देने में महिलाओं की महत्‍वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। हमारा लक्ष्‍य युवा महिलाओं में उद्यमिता की भावना प्रेरित और पोषित करना और नवाचार के साथ नेतृत्‍व करने के लिए उन्‍हें प्रोत्‍साहित करना है।”
स्‍टार्टअप महाकुंभ AI + SaaS, डी2सी/उपभोक्‍ता ब्रांड्स, एग्रीटेक, फ‍िनटेक, डीप टेक, बायोटेक और फार्मा, इनक्‍यूबेटर्स, क्‍लाइमेट टेक, ई-स्‍पोर्ट्स और बी2बी विनिर्माताओं सहित विभिन्‍न क्षेत्रों में व्‍यावहारिक चर्चा की सुविधा भी प्रदान करेगा। इसमें 1000 से ज्‍यादा स्‍टार्टअप्‍स प्रदर्शन करेंगे, 10 से ज्‍यादा थीमेटिक ट्रैक होंगे, 1000 से अधिक निवेशक, 500 से ज्‍यादा इनक्‍यूबेटर्स और एक्‍सेलेरेटर्स, 5000 से ज्‍यादा कॉन्‍फ्रेंस प्रतिनिधि, 10 से अधिक देशाों के प्रतिनिधिमंडल, 5000 से ज्‍यादा फ्यूचर उद्यमी और 40,000 से अधिक बिजनेस विजिटर्स आएंगे। प्रत्‍येक पैवेलियन अपने विशिष्‍ट डोमेन के भीतर अत्‍याधुनिक रुझानों, टेक्‍नोलॉजी और अंतर्दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए नवाचार के प्रतीक के रूप में काम करेगा। प्रतिष्ठित लीडर्स और अपने क्षेत्र के अग्रणी लोगों द्वारा संचालित ये पैवेलियन उन दूरदर्शी विकास और योगदान का पता लगाने के लिए एक अनूठा मंच प्रदान करेंगे जो अपनी उद्योग के भविष्‍य को आकार दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *