मनोरंजनव्यापार

भारत के ‘यंग अर्थ चैम्पियंस’ के विजेताओं की घोषणा

सोनी बीबीसी अर्थ ने आज भारत के ‘यंग अर्थ चैम्पियंस’ प्रतियोगिता के विजेताओं की घोषणा की। ये प्रतियोगिता हमारी धरती के संसाधनों, जैसे पानी, भूमि, वन्‍यजीवन, जंगल और ऊर्जा के संरक्षण पर कई अभिनव एंट्रीज मिलीं। सैकड़ों प्रतियोगियों के बीच दिल्‍ली के ऋषित माथुर इस प्रतियोगिता के विजेता बनकर उभरे।
इस देशव्‍यापी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर 9 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया था हर प्रस्‍तुति का मूल्‍यांकन आईआईटी बॉम्‍बे के पर्यावरण विज्ञान एवं इंजीनियरिंग विभाग की विशेषज्ञ टीम ने सावधनी से किया था। इस टीम का नेतृत्‍व प्रोफेसर अमृतांशु श्रीवास्‍तव और एक्‍टर तथा पर्यावरण प्रेमी जिम सर्भ ने किया।
ऋषित का आ‍इडिया फसल के अवशिष्‍ट को जलाने के बजाए उसका प्रभावी तरीके से प्रबंधन किया जाए, ताकि वह पर्यावरण के लिये खतरा न बने। उन्‍होंने प्रस्‍ताव दिया कि फसल के अवशिष्‍टों का इस्‍तेमाल पर्यावरण के अनुकूल फर्नीचर बनाने में हो सकता है। इस फर्नीचर का इस्‍तेमाल किसान खुद कर सकते हैं या खुले बाजारों में बेच सकते हैं और इससे उनको अतिरिक्‍त आमदनी होगी। उन्‍होंने यह सुझाव भी दिया कि फसल के अवशिष्‍ट से ऑर्गेनिक खाद बनाई जा सकती है, जिसमें एक केमिकल रियेक्‍शन का इस्‍तेमाल होगा और फिर नई फसलें उगाने के लिये इस खाद को काम में लिया जा सकता है।
रोहन जैन, बिजनेस ऑपरेशंस हेड- सोनी एएटीएच एवं हेड- मार्केटिंग एण्‍ड इनसाइट्स, इंग्लिश क्‍लस्‍टर, सोनी पिक्‍चर्स नेटवर्क्‍स “सोनी बीबीसी अर्थ में हमारा लक्ष्‍य हमेशा अपनी सभी पहलों के माध्‍यम से मायने रखने वाला जुड़ाव पैदा करने का रहा है। ‘यंग अर्थ चैम्पियंस’ के दूसरे संस्‍करण के समापन के साथ हम यह बताते हुए खुश हैं कि नई पीढ़ी की लगन और दृढ़ता काफी प्रशंसनीय है। इस काम में हमारा साथ देने और अपनी विशेषज्ञता साझा करने के लिये हम जिम सर्भ, प्रोफेसर अमृतांशु श्रीवास्‍तव और आईआईटी बॉम्‍बे की टीम के बेहद शुक्रगुजार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *