व्यापार

जिंक टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2019-20 में 5 करोड़ का राजस्व जुटाया, अगले साल 30 करोड़ का है लक्ष्य

नई दिल्ली। लाइफस्टाइल गजेट्स और एक्सेसरीज से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी जिंक टेक्नोलॉजीज ने लाखों लोगों के बीच तीव्र वृद्धि और व्यापक लोकप्रियता के साथ वित्त वर्ष 2020 को पूरा किया। अपने उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बेचने का एक साल पूरा करने के बाद कंपनी ने घरेलू बिक्री में ही 5 करोड़ रुपये कमा लिए।
अमेजॉन का एक्सक्लूसिव ब्रांड जिंक मोबाइल एक्सेसरीज और आईटी सेगमेंट में अपने ग्राहकों को क्वालिटी और कीमत का असाधारण संतुलन देती है। इस उभरती उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ने बताया है कि यह अब प्रतिदिन 2500 यूनिट के हिसाब से प्रतिमाह 75,000 यूनिट बेच रही है। जिंक अब आने वाले वर्ष में 30 करोड़ रुपये की बिक्री का अनुमान लगा रही है।
इस रिपोर्ट के बारे में जिंक टेक्नोलॉजीज के संस्थापक अर्नव मुतनेजा ने कहा, ‘महामारी के संकट के बावजूद अपने पहले वर्ष के दौरान ही इतनी जबर्दस्त वृद्धि पाकर हम अत्यंत उत्साहित हैं और आने वाले वर्षों में भी इसी रफ्तार से आगे बढ़ते रहेंगे। स्टार्टअप के तौर पर हम यह जानकर अभिभूत हैं कि जितना हमने अनुमान लगाया था, उससे कहीं अधिक तेजी से फलकृफूल रहे हैं। हम भारत में अपनी उपस्थिति और मजबूत करना चाहते हैं और फिर पश्चिम एशिया तथा यूरोप में पैर जमाना चाहते हैं। हम निकट भविष्य में स्मार्ट होम अप्लायंस तथा लाइटिंग उत्पाद प्रस्तुत करने की भी योजना बना रहे हैं।’
जिंक टेक्नोलॉजीज ने एक लाख से अधिक का अपना उपभोक्ता आधार बना लिया है, हर महीने यह विकसित हो रही है जो इस लीग के किसी स्टार्टअप के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि है। जिंक ने राउटर बैकअप उत्पादों, हेडफोन, कूलिंग पैड तथा पावर बैंक वर्ग वाले उत्पादों में त्योहारी मौसम के दौरान कई तरह के उत्पाद पेश किए, साथ ही घर से काम करने के मौजूदा माहौल में बढ़ते काम के बीच यह उत्पादों की बिक्री में और तेजी आने की उम्मीद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *