शिक्षाहलचल

दिल्ली में सम्पन्न हुआ बैटल ऑफ माइंड्स- इंडियन आर्मी क्विज़ 2023 का शानदार फिनाले

नई दिल्ली। भारतीय सेना अपने प्रतिष्ठित कार्यक्रम ‘‘बैटल ऑफ माइंड्स- इंडियन आर्मी क्विज़ 2023’’ के साथ कारगिल युद्ध में भारत की जीत की 25वीं सालगिरह का जश्न मना रही है, इस कार्यक्रम का समापन 3 दिसम्बर 2023 को दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में फाइनल राउण्ड के साथ हुआ। चार महीने तक चली इंटर-स्कूल क्विज़ प्रतियोगिता को शानदार प्रतिक्रिया मिली, जिसमें देश भर से 32000 से अधिक स्कूलों ने हिस्सा लेकर इसे देश की सबसे बड़ी और ऐतिहासिक क्विज़ प्रतियोगिता बना दिया।
‘बैटल ऑफ माइंड्स- इंडियन आर्मी क्विज़ 2023 सेंट जॉन्स स्कूल बी एल डबल्यू वाराणसी विजयी रहा। इसअवसर पर श्री राजीव चन्द्रशेखर, केन्द्रीय विद्युत एवं सूचना प्रोद्यौगिकी और कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उनके साथ जनरल मनोज पाण्डे, चीफ़ ऑफ आर्मी स्टाफ एवं श्रीमति अर्चना पाण्डे, प्रेज़ीडेन्ट एडब्ल्यूडब्ल्यूए ने टीमों को सम्मानित किया। प्रतिभागियों को नकद राशि, प्रमाणपत्र, टैबलेट और विजेता टीम को मिनी स्कूल बस से सम्मानित किया गया।
कारगिल विजय दिवस की 25वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में इस क्विज़ प्रतियोगिता ने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत का जश्न मनाया और उन बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की, जिनके समर्पण और साहस की वजह से देश को यह जीत मिली।
इस पहल की शुरूआत इसी साल अगस्त में हुई थी, जब 32,441 स्कूलों ने कार्यक्रम के लिए पंजीकरण किया। प्रतियागिता के तहत देश भर में ऑनलाईन और ऑफलाईन राउण्ड हुए, जिसमें क्वार्टर और सेमी-फाइनल्स भी हुए। हर स्कूल से 10 से 16 वर्ष के 4 छात्रों की टीमों ने हिस्सा लिया।

  • इनॉग्रल ऑनलाईन राउण्ड, जिसमें अगले राउण्ड के लिए 3600 स्कूल क्वालिफाय हुए।
  • देश भर में 12 स्थानों पर क्वार्टर फाइनल हुए, उत्तर में श्री नगर से लेकर दक्षिण में बैंगलुरू, पूर्व में नारंगी और गुवाहाटी तथा पश्चिम में कोटा तक प्रतियोगिताएं हुईं।
  • कारगिल युद्ध में भारतीय सेना की जीत के उपलक्ष्य में 7 अक्टूबर 2023 को कारगिल वार मैमोरियल पर फिज़िकल मोड में स्पेशल कोमेमोरेशन राउण्ड हुआ। स्पेशल राउण्ड में 12 स्थानीय स्कूलों ने हिस्सा लिया, जहां स्थानीय छात्रों को वार मैमोरियल पर युद्ध नायकों की अमर मौजूदगी में प्रतियोगिता का अवसर मिला। इस राउण्ड के विजेताओं को नर्दन कमाण्ड क्वार्टर फाइनल्स के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री दी गई।
  • कमाण्ड लैवल के सेमी-फाइनल श्रीनगर, चंडीमंदिर, कोटा, देहरादून, चेन्नई और शिलॉन्ग में हुए। अंत में 12 टॉप टीमों को फाइनल्स के लिए चुना गया।

नई दिल्ली में आयोजित फाइनल राउण्ड में न सिर्फ प्रतिभागियों के ज्ञान का मूल्यांकन हुआ बल्कि एनसीआर के चार आर्मी पब्लिक स्कूलों ने सांस्कृतिक प्रदर्शन भी किए। इस अवसर पर अध्यापकों, छात्रों एवं विभिन्न सेक्टरों से आए अतिथियों सहित तकरीबन 800 लोग मौजूद रहे।
दर्शकों को सम्बोधित करते हुए श्री राजीव चन्द्रशेखर और जनरल मनोज पाण्डे ने कार्यक्रम की सफलता पर गर्व की अभिव्यक्ति की। साथ ही युवाओं में बौद्धिक विकास एवं लीडरशिप को बढ़ावा देने में भारतीय सेना की प्रतिबद्धता पर भी रोशनी डाली।
श्रद्धांजली एवं इनोवेशन के सयांजन ‘‘बैटल ऑफ माइंड्स- इंडियन आर्मी क्विज़ 2023’ ने देश के युवाओं के सशक्तीकरण को प्रोत्साहित किया। दिल को छू जाने वाले लोगो के साथ यह कदम कारगिल युद्ध की भावना को सम्मान देता है और ऐसे भविष्य के लिए भारतीय सेना की प्रतिबद्धता को दर्शाता है जहां एकता, ज्ञान एवं उत्सुकता एक साथ मिलकर प्रगतिशील एवं एकजुट भारत के निर्माण को गति प्रदान करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *