शिक्षा

भारत का एक मात्र पहला स्किल बेस्ड स्कूल फ्लोरोसेंट ने अपना 8 वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया

दिल्ली। भारत का एक मात्र पहला स्किल बेस्ड स्कूल फ्लोरोसेंट ने अपना 8 वार्षिकोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया। शरणार्थियों के पटकथा पर आधारित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को बच्चो ने बड़ी ही सुंदरता के साथ प्रस्तुत कर दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की थीम ‘नीड़ का निर्माण’ जो कि धार्मिक आधार पर प्रताड़ित उन शरणाथियों के दर्द को नृत्य और नाटकीय मंचन किया, जो लोग भारत की मिट्टी से अलग रहने के बावजूद अपनी आस्थाओं के कारण पडोसी देशो में धार्मिक प्रताड़ना का दंश झेलते हुए।
भारत में शरणाथियों के रूप में आये लोगो के बारे में उनके जीवन के विषय में दिखाया गया, साथ ही कार्यक्रम में योगी रुपी महात्मा को उनके दर्द को समझते हुए। उसका निवारण कर भारत रुपी घोंसले के पुनःनिर्माण का संकल्प लेते हुए दिखाया गया।

हमारे बच्चे घर से पलायन करेंगे या मुश्किलों का सामना करेंगे ये आपकी स्कूलिंग ही तय कर देती है बस अफसोस इस बात का है कि हम में से अधिकांश लोग स्कूल को केवल नंबर लाने का प्लेटफॉर्म समझ लेते हैं। यह कहना था प्रसिद्ध स्किल डेवलपर और शिक्षाविद डॉ आशुतोष पंत का। वो फ्लोरिसेन्ट स्कूल के वार्षिकोत्सव ‘नीड़ का निर्माण’ में हजारों दर्शकों को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ पंत ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करते हुए बताया कि किस तरह से आने वाले समय में मीडिया की हेडलाइंस नम्बरों के बादशाहों की बजाय स्किल्ड और इनोवेटिव युवाओं को लाइफ के मेरिट होल्डर्स घोषित करेगी जो समाज को नए अविष्कार और पद्धति देककर ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी को साकार कर सकेंगे। और ये युवा फ्लोरिसेन्ट जैसे स्किल बेस्ड स्कूलों में ही तैयार हो सकते हैं जो आज के स्लो इकोनॉमी के दौर में बड़ी आवश्यकता है।
फ्लोरोसेंट स्कूल के प्रिंसिपल श्रीमती शिखा पंत ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की और बच्चो को उनके उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।

इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को बहुत पसंद किया और सभी बच्चो की और स्कूल की तारीफ की। इसके अलावा कार्यक्रम में श्री रामप्रसाद अखिल भारतीय प्रमुख धर्मजागरण निधि और विधि, प्रोफेसर जे.पी.शर्मा (पूर्व वाईस चांसलर, उदयपुर यूनिवर्सिटी, श्री राम अवतार शर्मा सामजिक कार्यकर्ता, श्रीमती रमा शर्मा (पार्षद नगर निगम) अतिथिगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *