शिक्षा

पारुल यूनिवर्सिटी के अध्ययन अब्रोड डेस्क की मदद से दो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को मास्टर डिग्री का अध्ययन करने के लिए 100% छात्रवृत्ति मिली

नई दिल्ली। पारुल यूनिवर्सिटी छात्रों को उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए सभी आवश्यक सहायता प्रदान करता है। यही नहीं, दो विद्यार्थियो के बेचलर के अध्ययन के बाद, पोस्ट ग्रेज्युएशन के लिए यूनिवर्सिटी के विभिन्न सेल द्वारा आवश्यक मदद की गयी। यूनिवर्सिटी द्वारा एक इंटरनेशनल रिलेशन सेल को स्थापित किया गया है, जिसके माध्यम से छात्र विदेश में अध्ययन आगे बढ़ाने के लिए शोर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म अभ्यास क्रम का चयन कर सकते हैं। जिस अभ्यासक्रम में पारुल यूनिवर्सिटी के पार्टनर यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों को सीधा एडमिशन प्राप्त होगा। जिसके बाद स्टडी अब्रोड डेस्क के द्वारा विद्यार्थियों के सपनों को पूरा करने में मदद किया जाता हैं। जिससे हाल ही में पारुल यूनिवर्सिटी के दो अंतरराष्ट्रीय छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए फ्रान्स की यूनिवर्सिटी में पढ़ने के लिए प्रवेश मिला हैं। जिसके लिए उनको 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिली हैं।
स्टडी डेस्क के माध्यम से पारुल यूनिवर्सिटी में एप्लाइड साइंस में पढने वाले Hobitiana Elvinah Randrianaivo और Lucien Ratsimamitaka को उनके पोस्ट ग्रेज्युएशन के लिए संपूर्ण छात्रवृत्ति मिली हैं। दो विद्यार्थियों को फ्रान्स की सेंट ऐयुबिन स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ पेरिस-सक्ल्ये द्वारा छात्रवृत्ति दी गयी हैं। जिस छात्रवृत्ति के तहत Hobitiana Elvinah Randrianaivo और Lucien Ratsimamitaka अपने मास्टर ऑफ साइंस का अध्ययन करेंगे।
पारुल विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय संबंधो के डायरेक्टर डॉ. प्रीति नायर ने जानकारी दी की, विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय रास्ते मिले इसके लिए हम अलग अलग पहल करते हैं। जिसमे मोबिलिटी प्रोग्राम ओर स्टडी अब्रॉड प्रोग्राम का समावेश हैं। जिसके अंतर्गत हमारे दो विद्यार्थिओं को हाल ही में सुविधा मिली हैं। इतना ही नहीं हमारे पास कई अन्य छात्र हैं जो दुनिया के विभिन्न देशों में अभ्यास कर रहे हैं। यह विद्यार्थी पारुल यूनिवर्सिटी के अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी हैं, जो मादागास्कर से यहाँ आये हैं।
पारुल यूनिवर्सिटी के प्रमुख डॉ. देवांशु जे. पटेल ने कहा, ‘एक शैक्षणिक संस्थान के रूप में हम अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह परिचित हैं और हम हमेशा अपने छात्रों के सतत विकास के लिए तैयार हैं।’ यही वजह है कि हमने भागीदारी के माध्यम से छात्रों के लिए शैक्षिक अवसर पैदा करने के लिए दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों के साथ भागीदारी की है। मुझे गर्व है कि हम अंतरराष्ट्रीय भागीदारी से अधिक अंतरराष्ट्रीय मार्ग हम विद्यार्थियों के लिए बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *