मनोरंजन

एक ट्रांजेडर का किरदार निभाना काफी अलग और मुश्किल था : रूबीना दिलाइक

– शबनम नबी
इन दिनों कलर्स चैनल पर शो शक्ति… अस्तित्व के अहसास की चल रहा जो काफी अलग तरह का शो है और इसे लोग बहुत पसंद भी कर रहे हैं। इस धारावाहिक में सौम्या (रुबीना दिलाइक), एक ट्रांसजेंडर और जिंदगी के हर मुकाम पर अपने सामने आने वाले भेदभाव के बावजूद एक सामान्यय जिंदगी जीने के लिए संघर्ष करती है। इस सफर में उसका समर्थन कर रहा है उसका पति, हरमन (विवियन दसेना) जो उसकी सच्ची पहचान मालूम होने के बावजूद हर समय उसके साथ खड़ा रहा है। दोनों के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव होते हैं, लेकिन नियति की उनके लिए एक दूसरी ही योजना है क्योंकि वह उन्हें ऐसे विभिन्न हालातों में डालती है जो हरमन और सौम्या को अलग कर देते हैं। अपने इस अनोखे रिश्ते और अपने किरदार व धारावाहिक में अपने अनुभव के बारे में बात करने के लिए रूबीना दिल्ली में मौजूद थी। रुबीना दिलाइक कहती हैं कि शुरूआत में मैंने इस किरदार के लिए हामी भरी क्योंकि मेरे लिए एक ट्रांजेडर का किरदार निभाना काफी अलग और मुश्किल था। मेरी मां को जब इस किरदार के बारे में पता चला तो वो परेशान हो गई थी लेकिन बाद में वो मान गई। जब मैंने इस किरदार को चुना तो कहीं न कहीं मेरे मन में ये डर जरूर था कि कहीं यह किरदार गलत न चला जाए और लोगों के मन में मेरे लिए जो प्यार है वो कहीं कम न हो जाए क्योंकि यह किरदार सामान्य किरदार नहीं था टेलीविजन के इतिहास में आज तक कोई भी इस तरह का किरदार नही दिखाया गया। मैं यह भी मानती हूं कि यह किरदार बहुत संवेदनशील था फिर भी मैंने रिस्क लिया क्योंकि मैं यदि यह रिस्क नहीं लेती तो आगे मैं कोई भी सामान्य किरदार करती तो वो कोई पहचान या छाप नहीं छोड़ पाता बस आता और चला जाता, इसलिए मैंने सोच समझकर इसे चुना।
“यह एक कलाकार के रूप में मेरे लिए बहुत संतुष्टिदायक सफर रहा है और शक्ति जैसे एक क्रांतिकारी धारावाहिक के साथ जुड़ने से सशक्तीकरण भी हुआ है। सौम्या की ताकतवर और हँसमुख शख्सियत मेरे लिए निजी तौर पर प्रेरणा का स्रोत रही है। मैं यह किरदार निभाकर और समाज में बदलाव लाने में मदद करके खुद को काफी भाग्यीशाली महसूस कर रही हूँ। शक्ति के साहसी और प्रगतिशील काॅन्सेप्ट के साथ, हमारा लक्ष्य हर-एक जेंडर का सशक्तीकरण करना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *