मनोरंजन

‘जीजाजी छत पर हैं’ के कलाकारों ने दादासाहेब फाल्के अवाॅड्र्स में जीते कई पुरस्कार

टेलीविजन जगत की सबसे आकर्षक आॅन-स्क्रीन जोड़ी हिबा नवाब (इलायची) और निखिल खुराना (पंचम) ने ‘जीजाजी छत पर हैं’ शो में अपने अभिनय से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी है। उनकी आॅन-स्क्रीन केमेस्ट्री ने दर्शकों को अपने वश में कर लिया है और दर्शकों की अपेक्षायें उनसे बढ़ गई हैं। इन दोनों को दर्शकों द्वारा काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं और तारीफें मिली हैं। हाल ही में आयोजित दादासाहेब फाल्के अवाॅड्र्स के दौरान दर्शकों के लिये एक और चैंका देने वाला पल आया।
‘जीजाजी छत पर हैं’ के कलाकारों के पांव जमीन पर नहीं पड़ रहे थे, जब सिटकाॅम में सर्वश्रेष्ठ आॅन-स्क्रीन का पुरस्कार हिबा नवाब और निखिल खुराना को मिला। जबकि अनूप उपाध्याय को सर्वश्रेष्ठ काॅमेडी अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिलना, इन कलाकारों की प्रतिभा और उनकी कड़ी मेहनत को दर्शाता है।
इस अवाॅर्ड को जीतने की खुशी जाहिर करते हुए हिबा नवाब उर्फ इलायची ने कहा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ आॅन-स्क्रीन जोड़ी का पुरस्कार जीतने पर मैं बेहद खुश हूं और काफी गर्व महसूस हो रहा है। ‘जीजाजी छत पर हैं’ एक ऐसा शो है, जो मेरे दिल के बेहद करीब है। मैं अपने दर्शकों को ढेर सारा प्यार देने के लिये शुक्रिया कहना चाहती हूं।’’
खुशी से झूमते निखिल खुराना उर्फ पंचम ने कहा, ‘‘दादासाहेब फाल्के अवाॅर्ड पाकर मैं खुद को धन्य महसूस कर रहा हूं। मैं इस बात को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं कि अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये और कड़ी मेहनत कर पाऊंगा।’’
इस तरह का प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने पर अनूप उपाध्याय उर्फ मुरारी ने कहा, ‘‘जीजाजी छत पर हैं’ के लिये दादासाहेब फाल्के फाउंडेशन अवाॅर्ड पाने पर मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है। साथ ही मुझे इस पुरस्कार को पाने की बेहद खुशी है। यह अवाॅर्ड मेरे लिये काफी खास है, क्योंकि यह मेरा सबसे पसंदीदा प्रोजेक्ट रहा है। इस तरह का सम्मान मिलने से अपनी कला पर भरोसा करते रहने की प्रेरणा मिली है। इससे फिर से मेरा विश्वास पक्का हो गया है कि हम क्या कर रहे हैं और किसके लिये कर रहे हैं। मैं इस बात को लेकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हूं कि अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिये कड़ी मेहनत करता रहूंगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *