मनोरंजन

निर्भय वाधवा ने तांत्रिक की भूमिका के लिये अपनी बाॅडी पर कमाल का काम किया है : एकता कपूर

स्टारप्लस के शो ‘कयामत की रात’ के कलाकार और इस शो के मेकर्स जश्न मनाने में लगे हैं क्योंकि इस शो की बेहतरीन शुरुआत हुई है! चंूकि इस शो को प्रसारण के 2 हफ्तों में ही काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली हैं, ऐसे में इस शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने इसके अनूठे काॅन्सेप्ट के बारे में चर्चा की।
इस शो में एक अमर दुष्ट तांत्रिक की भूमिका निभा रहे निर्भय वाधवा ने इस किरदार के लिये काफी ज्यादा मेहनत की है। उन्हें तांत्रिक का अवतार धारण करने में 2-3 घंटों का समय लगता है और उनका यह बड़ा बदलाव भारतीय टेलीविजन पर एक दिल दहला देने वाले राक्षस के रूप में साबित हुआ है। हाल ही में शुरू हुए इस शो की बेहतरीन सफलता पर एकता कहती हैं, ‘‘किसी भी कहानी में रोमांच देखना मजेदार होता है। जहां तक ‘कयामत की रात’ की बात है इसमें टेलीविजन पर एक डरावने तांत्रिक की कहानी प्रस्तुत की गई है। यह एक फैंटेसी थ्रिलर है, जोकि रोमांस, वासना और प्रतिशोध की भावना से भरपूर है। यह शो अपनी कहानी में ट्विस्ट और हाई ड्रामा के साथ दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है। पूरह तरह से एक पारिवारिक मनोरंजन शो होने के नाते, इसमें एक युवा शादीशुदा जोड़े की कहानी दिखाई गई है। जिन्हें तांत्रिक के श्राप की ताकत का सामना होने पर कई परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है।’’
तांत्रिक के बारे में पूछने पर एकता ने कहा, ‘‘सिर्फ तांत्रिक के लुक पर काम करने में ही महीनों लग गये। उसके लुक में प्रोस्थैटिक का बारीक काम किया गया है, जोकि इससे पहले टेलीविजन पर कभी नहीं देखा गया। हमारे पास इंटरनेशनल प्रोस्थैटिक आर्टिस्ट हैं, मार्क ट्राॅय, जिन्होंने शुरुआत से ही इस लुक को तैयार किया है। तांत्रिक की भूमिका निभा रहे, निर्भय वाधवा ने इस भूमिका के साथ पूरी तरह न्याय करने के लिये अपनी बाॅडी पर कमाल का काम किया है। प्रोस्थैटिक मेक-अप किरदार को और भी देखने लायक बनाता है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *