मनोरंजन

‘बिग बॉस’ विनर शिल्पा शिंदे फिर से सलमान खान के साथ ‘दस का दम’ में नजर आएँगी

‘बिग बॉस ११’ की विजेता और सुपरहिट धारावहिकों में काम करने वाली बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेत्री शिल्पा शिंदे ने अभी हाल में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के सुपरहिट शो ‘दस का दम’ की शूटिंग में हिस्सा लिया। जिसके लिए उन्होंने रातभर शूटिंग किया और उनके साथ साउथ के फेमस स्टार कमल हासन,एक्टर करण पटेल ने भी इस शो में हिस्सा लिया, जोकि जल्द ही टेलीकास्ट होगा। ‘बिग बॉस ११’ के बाद फिर से सलमान खान के साथ ‘दस का दम’ में काम किया। इसके बारे में शिल्पा शिंदे कहती है, ‘सलमान खान के साथ दूसरी बार काम करके काफी अच्छा लगा और कमल हासन के साथ काम करने का मौका भी मिला। जोकि मेरे लिए काफी यादगार पल रहेगा। दुनिया भर के दर्शकों को धन्यवाद देती हूँ, जिन लोगों ने मुझे और मेरा काम पसंद किया और ‘बिग बॉस’ बनाया था। मैं हमेशा अलग अलग तरह की भूमिकाएं करना चाहती हूँ और करती रहती हूँ।’
अब ‘दस को दम’ का टाइटल बदलकर ‘दस का दमदार वीकेंड’ हो गया है तथा अब इसमें केवल सेलिब्रिटी ही हिस्सा लेंगे। और यह शनिवार और रविवार को प्रसारित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *