मनोरंजन

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स के ‘द गो-बियोंड पॉडकास्ट’ में जिंदगी पर एक नजर इंस्पिरेशन के आइकन्स के नजरिये से

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया पहली ऐसी भारतीय ब्रॉडकास्ट कंपनी है जो ऑडियो स्ट्रीमिंग में कदम रख रही है। यह कंपनी ‘गो बियोंड पॉडकास्ट’ के साथ यह वेंचर लेकर आयी है। खासतौर से तैयार किये गये इस पॉस्टकाड में अलग-अलग लोगों के उन अनुभवों के बारे में बताया गया है, जिन्होंने जिंदगी से दो-दो हाथ करने के अनुकरणीय उदाहण पेश किये।
इस पॉडकास्ट को एसपीएन का 25वाँ साल पूरा होने के मौके पर लॉन्च किया गया है। अब तक इस पॉडकास्ट में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी 11 जानी-मानी हस्तियों को शामिल किया गया है। आगे आने वाले गेस्ट की सूची काफी रोचक और विविधता से भरी है। ये पॉडकास्ट कैप्सूल्स हंसी-ठिठोली, हाजिरजवाबी और प्रेरणा का एक समागम है।
पिछले पच्चीस सालों में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) ने भारत के एंटरटेनमेन्ट इकोसिस्टम को सँवारने में अहम भूमिका निभायी है। तेजी से बदलते दर्शकों की जरूरतों को पूरा करते हुए, इस ब्रांड ने विधाओं के पार अनुभवों को गढ़ा है। अपने खाते में नई प्रस्तुति का प्रथम ताज पहनने में हमेशा आगे रहा है।
इस ‘गो बियोंड पॉडकास्ट’ को खेल, साहित्य, व्यवसाय, मनोरंजन, इतिहास और पाककला की दुनिया की जानी-मानी हस्तियों के शानदार सफर और कहानियों के साथ तैयार किया गया है। उनमें से तो कुछ हस्तियाँ इन पॉडकास्ट की शोभा बढ़ा भी चुकी हैं। उन जाने-माने गेस्ट में शामिल रहे हैं शेफ अमृता रायचंद, ऐक्टर व कॉमेडियन ऐश चैंडलर, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी जेसन गिलेस्पी, पर्यावरणविद् बिट्टू सहगल, लेखक समित बसु और इतिहासकार विक्रम संपत।
‘द गो बियोंड पॉडकास्ट’ केवल एसपीएन के विविधताभरे कंटेंट के गुलदस्ते का एक फूल नहीं है, बल्कि यह कदम इस ब्रांड को इस सेगमेंट में अग्रणी बनाने का काम भी करता है। इसकी वजह है कि भारत में बड़ी ही तेजी से लोग डिजिटल ऑडियो स्ट्रीमिंग को चुन रहे हैं। पीडब्ल्यूसी रिपोर्ट के मुताबिक पॉडकास्ट बाजार में चीन और यूएस के बाद भारत तीसरे स्थान पर आता है। ऐसी उम्मीद है कि 2023 तक यह आँकड़ा लगभग 17.61 मिलियन तक पहुँच जायेगा।
एन.पी सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ), सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) : यदि डिजिटल ऑडियो की दीवानगी इसी तरह चलती रही तो ‘द गो-बियोंड पॉडकास्ट’ हकीकत की कहानियों और अचीवर्स की सोच के साथ दर्शकों को काफी गहरायी से जोड़ पायेगा। ऐसे अचीवर्स की कहानियाँ, जिन्होंने सफलता पाने के लिये छोटी या बड़ी बाधाओं को पार किया। अलग-अलग तरह के फॉर्मेट तथा प्लेटफॉर्म पर रोचक कंटेंट तैयार करने में एसपीएन का आगे रहने का इतिहास रहा है। ‘गो-बियोंड पॉडकास्ट’ विश्व स्तर पर मौजूद हमारे श्रोताओं को प्रेरित और उनका मनोरंजन करने का हमारा प्रयास है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *