मनोरंजन

ऑल्ट बालाजी ने ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने के लिये लॉन्च किया #BreastBuffer

भारत के प्रमुख देसी डिजिटल प्लेंटफॉर्म ऑल्टाबालाजी ने ब्रेस्टी कैंसर के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाने और उसे पहचानने में उनकी मदद करने के लिये एक पहल शुरू की है। अपने कैम्पे न #BreastBuffer के साथ ऑल्ट बालाजी द्वारा इस बीमारी को पहचानने और उसकी शुरूआती अवस्था में ही जांच के लिये जागरूकता फैलाई जा रही है। इसके लिये उन्हों ने अपने बफर सिंबल को एक अनूठे अंदाज में दोबारा डिजाइन किया है। ऑल्ट बालाजी ने हमेशा से ही आज की भारतीय महिलाओं की शक्ति और आत्मविश्वास को दिखाने का प्रयास किया है, क्योंकि वह पारंपरिक भूमिकाओं को पुनर्परिभाषित करती हैं और अपनी किस्मत खुद लिखती हैं।
यह स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने विभिन्न बेमिसाल किरदारों के माध्यम से वीमेन ऑफ सब्साटैंस को दिखाता है और इसका मानना है कि यदि कोई महिला अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती है, तो उसके रास्ते में कुछ भी नहीं आना चाहिये, फिर चाहे कोई बीमारी ही क्यों न हो। पिछले एक दशक से ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है, खासतौर से 50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं में। वर्ष 2018 तक भारत में 1.6 लाख मामले दर्ज किये गये हैं। ब्रेस्ट कैंसर के बारे में लोगों में जागरूकता काफी कम है और इसलिये वे इसके संभावित खतरों को नहीं पहचान पाते हैं। इसके साथ ही सामाजिक कलंक और गलत जानकारियों की वजह से इसे नजरअंदाज किया जाता है। यह उनकी सेहत और आजीविका को प्रभावित करती है और उनके प्रियजनों पर भी इसका बहुत बुरा असर पड़ता है। प्रिवेंटिव सेल्फ-केयर का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के मामलों की समय रहते पहचान करना है और इसलिये यह और भी ज्यादा महत्व पूर्ण बन गया है। इसके माध्यम से ऑल्ट बालाजी दर्शकों को यह याद दिलाना चाहता है कि एक स्वस्थ एवं सक्रिय जीवन जीना सुनिश्चित करने के लिये उन्हें सिर्फ दो मिनट देने की जरूरत है।
प्लेटफॉर्म पर एक सिंबल के रूप में ‘‘ब्रेस्ट बफर’’ दर्शकों को नियमित अंतराल पर ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों की जांच करने की याद दिलायेगा। इस ब्रांड की उपस्थिति देश भर के दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा है, इसलिये यह पहल लोगों को जागरूक बनाने में मदद करेगी और इसको पूरी तरह से स्वीकार किया जाएगा।

#BreastBuffer कैम्पेन की शुरूआत इस स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की दूसरी वर्षगांठ के जश्न के साथ हुई। कैम्पेंन में वीडियोज भी होंगे, जिसमें ऑल्ट बालाजी परिवार के चर्चित सितारे नजर आयेंगे। वे ब्रेस्ट कैंसर को पहचानने और उससे निपटने के बारे में जानकारी देंगे। इन वीडियो मैसेजेज को ऑल्ट बालाजी के सभी आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेेटफॉर्म्स पर शेयर किया जायेगा, ताकि अधिक से अधिक लोगों को संवेदनशील बनाया जा सके और उनकी तक पहुंच बनाई जा सके।
इस बारे में बताते हुये ऑल्ट बालाजी की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और हेड मार्केटिंग दिव्या दीक्षित ने कहा, ‘‘ऑल्ट बालाजी में, महिलाओं को सशक्त करने में हमारा दृढ़ विश्वाास है, जिसकी झलक हमारी कहानियों में भी नजर आती है, जो दमदार महिला किरदारों के बारे में बताते हैं। एक प्लेटफॉर्म के रूप में, हमें ब्रेस्ट कैंसर और इसकी जटिलताओं के बारे में जागरूकता फैलाकर महिलाओं को स्वातंत्र करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। ब्रेस्टर बफर सिंबल हमारी महिला दर्शकों और उनके प्रियजनों के लिये एक जेंडर रिमाइंडर होगा। इस तरह की पहलों के जरिये, ऑल्ट बालाजी का लक्ष्य एक सार्थक तरीके से समाज को योगदान देना, सामाजिक बाधाओं को तोड़ना और ऐसे विषयों के बारे में सकारात्म्क संचार को बढ़ावा देना है, जो काफी लंबे समय से एक टैबू की तरह हमारे समाज में मौजूद हैं।’’
दर्शक ऑल्ट बालाजी की वेबसाइट और ऑफिशियल एप्प या हमारे सोशल मीडिया चैनलों पर जाकर #BreastBuffer के बारे में और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *