मनोरंजन

अमेजन प्राइम वीडियो ने बहु-प्रतीक्षित अमेजन ओरिजनल सीरीज ‘बंदिश बैंडिट्स’ का ट्रेलर रिलीज किया

अमेजन प्राइम वीडियो ने आज बिल्कुल नई और बहुप्रतीक्षित अमेजन ओरिजिनल सीरीज बैंडिश बैंडिट्स का ट्रेलर रिलीज किया है। यह सीरीज 4 अगस्त, 2020 से स्ट्रीम के लिये उपलब्ध होगी। अमृतपाल सिंह बिन्द्रा द्वारा प्रोड्यूस और रचित तथा आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित, यह नई अमेजन ओरिजिनल सीरीज जोधपुर की पृष्ठ भूमि पर आधारित दो युवा संगीतकारों की कहानी है, जो एकदम अलग-अलग पृष्ठभूमि से आते हैं। बंदिश बैंडिट्स में एक रोमांचक ओरिजिनल गीत भी है, जिसे शंकर-एहसान-लॉय ने कम्पोज किया है, और ये तिकड़ी इस शो के साथ अपना डिजिटल डेब्यू कर रही है।

इस सीरीज़ के मुख्य अभिनेता रित्विक भौमिक ट्रेलर लाॅन्च के मौके कहा कि ‘‘बंदिश बैंडिट्स किसी सपने की तरह है। अपने डेब्यू के लिये नसीरूद्दीन शाह, राजेश तैलंग, शीबा चड्ढा और अतुल कुलकर्णी जैसे महारथियों के साथ काम करना मेरे जीवन के सबसे संतोषजनक अनुभवों में से एक रहा। बंदिश बैंडिट्स भारतीय परंपराओं और संगीत का मेल है, जो युवाओं के प्रेम, महत्वाकांक्षा, जुनून और पारिवारिक मूल्यों को एक सरल, लेकिन शक्तिशाली तरीके से वर्णित करता है, वह भी बड़ी खूबसूरती से।’’
सीरीज़ की मुख्य अभिनेत्री श्रेया चौधरी ने कहा कि ‘‘मैं हमेशा से आनंद तिवारी के साथ काम करना चाहती थी, तो बंदिश बैंडिट्स का हिस्सा बनना मेरे लिये अचानक बहुत कुछ पा लेने जैसा था। काम करने और अभिनय के बारे में और सीखने के लिये इससे बेहतर सेटिंग नहीं हो सकती थी, और वह भी भारत के सबसे टैलेंटेड और सम्मानित कलाकारों में से कुछ के साथ! मुझे लगता है कि यह शो संगीत और प्रेम की दिल को छू लेने वाली यात्रा है, और दर्शक इसे देखने का भरपूर आनंद उठाएंगे।”
सीरीज़ की कहानी की बात करें तो बंदिश बैंडिट्स में राधे और तमन्ना की कहानी दिखाई गई है। राधे बहुत अच्छा गायक है, जो अपने दादाजी की तरह शास्त्रीय संगीत में नाम कमाना चाहता है। तमन्ना पॉप की उभरती सनसनी है, जो भारत की पहली इंटरनेशनल पॉपस्टार बनना चाहती है। जब राधे को तमन्ना से प्यार होता है, तब उसकी दुनिया ही बदल जाती है। वह उसे सुपरस्टारडम दिलाना चाहता है और अपने संगीत और परिवार की विरासत के लिये भी वफादार रहना चाहता है। ऐसे में क्या वह इन दोनों सपनों को पूरा करने में कामयाब होगा, या वह सब-कुछ खो देगा?

-शबनम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *