मनोरंजन

15वें ग्लोबल फिल्म महोत्सव नोएडा के भव्य उद्घाटन पर विवेक अग्निहोत्री ने कहा प्यार शांति और एकता से जीना सिखाती है फिल्में

नोएडा। मारवाह स्टूडियो में 15 वें ग्लोबल फेस्टिवल यानी फिल्मों के महोत्सव का नोएडा के मारवाह स्टूडियो में भव्य उद्घाटन किया गया। ये तीन दिन चलेगा इस अवसर पर फिल्म हस्तियों ने शिरकत की जिसमे टीपी अग्रवाल फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, डॉ अमोल कोल्हे, डॉ. अमर पटनायक, ट्यूनीशिया के राजदूत हेयत तल्बी, भारत में रूसी संघ का दूतावास से एकातेरिना ट्यूरिना, जिम्बाब्वे के राजदूत डॉ. गॉडफ्रे मजोनी चिपारे, मोरक्को के राजदूत अमिज़ल फदज़ली मौजूद रहे।

इस अवसर पर मारवाह स्टूडियो के चांसलर संदीप मारवाह सिनेमा के माध्यम से प्यार शांति और एकता के विषय में आज हर देश एक दूसरे से आगे निकलने के लिए एक दूसरे से लड़ने मरने को तैयार है पर हमारी फिल्मे हमेशा ही एकता का संदेश देती है प्रेम से जीना सिखाती है। टीपी अग्रवाल ने कहा कि आजकल की फिल्मों में सिर्फ एंटरटेनमेंट है यह फिल्में न ही हमारी आत्मा से जुड़ पाती हैं आज फिल्मे बनाने और देखने दोनों का नजरिया बदल गया है। हेयत तल्बी ने कहा मुझको यहाँ आकर हमेशा ही कुछ सीखने को मिलता है। विवेक अग्निहोत्री ने छात्रों को सन्देश देते हुए कहा फिल्म बनाते हुए कहानी और आप क्या दर्शकों देखना चाहते है वो याद रखना चाहिए छोटे बजट की फिल्में भी कमाल करती है पहले दिन फिल्म कश्मीर फाइल का ट्रेलर भी दिखाया गया। इस 3 दिवसीय फिल्म समारोह में कई जानी मानी फिल्मी हस्तियां हिस्सा लेंगी साथ ही तीनो दिन कई स्कूलों के बच्चों को हिंदी व कई देशों की प्रेरक फिल्में दिखाई जाएगी साथ ही पेंटिंग प्रदर्शनी, फेस्टिवल बुलेटिन व महात्मा गांधी फोरम का पोस्टर भी जारी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *