मनोरंजन

बायोग्राफिकल फिल्म ’थलाइवी’ महिला सशक्तिकरण की ज़ोरदार पैरवी करती है : कंगना रनौत

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी आने वाली बायोग्राफिकल फिल्म ‘थलाइवी’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आई थीं। फिल्म में दिवंगत महिला राजनीतिज्ञ एवं तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के जीवन को दर्शाया गया है। इस प्रमोशनल इवेंट में कंगना के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णु वर्धन इंदुरी भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि थलाइवी 10 सितंबर को मल्टीप्लेक्स के बजाए सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म के बारे में कंगना ने बताया, ‘यह केवल एक बायोग्राफिकल फिल्म नहीं है, बल्कि यह फिल्म महिला सशक्तिकरण की भी ज़ोरदार पैरवी करती है। यह दिखाती है कि कैसे एक महिला, जिसे किसी ने नहीं सोचा था कि वह एक राजनेता हो सकती है, वो चुनाव जीती बार-बार मुख्यमंत्री बनी और लोगों के दिलों पर राज किया। फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि किसी महिला के मजबूत होने के पीछे किसी पुरुष को बदनाम करने की नीयत नहीं होती और ऐसा करना किसी भी तरह उचित भी नहीं है। दरअसल, इस फिल्म में यह बताने का प्रयास किया गया है कि कैसे एक पुरुष भी एक महिला की सफलता का न केवल जोरदार समर्थन करता है, बल्कि उसके संघर्षों में हमेशा उसके साथ खड़ा भी रहता है।’

Kangana Ranaut intracted with the media at the press confrence of movie #Thalaivi#

यह पूछने पर कि क्या कंगना भविष्य में राजनीति में शिरकत करना चाहती हैं कि नहीं? इस पर कंगना ने बताया कि भविष्य में राजनीति में आना या नहीं आना यह उनका फैसला नहीं होगा बल्कि यदि जनता उन्हें राजनीति में देखना चाहेगी तभी हो सकता है कि कंगना राजनीति में आएं और जनता की सेवा करें।
फिल्म थलाइवी के अपने किरदार को सशक्त बनाने के लिए कंगना ने बहुत मेहनत की है, वो कहती हैं कि जय मां के किरदार में ढलने के लिए प्रोस्थेटिक्स की मदद लेना पड़ा और 20 किलो वज़न भी बढ़ाना पड़ा जिसकी वजह से कंगना का कोलेस्ट्राॅल भी बढ़ गया था।

शबनम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *