मनोरंजन

नक्सलबाड़ी के साथ GSEAMS हिंदी वेब श्रृंखला के कंटेंट प्रोडक्शन में

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण से उपजे संकट और लॉटरीडाउन के चलते पूरे मनोरंजन जगत की रफ्तार थम सी गयी थी। मगर ऐसे हालात में भी GSEAMS (ग्लोबल स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ऐंड मीडिया सोल्यूशन्स प्राइवेट लिमिटेड) के पार्टनर अर्जुन सिंह बारण और कार्तिक डी निशानदार ने कंटेट निर्माण का तरीका ढूंढ निकाला और गोवा में अपने वेब शो नक्सलबाड़ी की शूटिंग पूरी की। जल्द रिलीज होने जा रही वेब सीरीज नक्सलबाड़ी इस बात की भी गवाह है कि कैसे मराठी इंडस्ट्री से ताल्लुक रखनेवाले कलाकार और निर्माता हिंदी वेब सीरीज की दुनिया में एक बड़े ही भव्य अंदाज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रहे हैं।
शो के निर्माताओं ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया था जिससे इस शो के दिलचस्प कंटेट की एक झलक दर्शकों के सामने पेश की गयी। यह शो आदिवासियों द्वारा अपने हक के लिए और ताकतवर लोगों द्वारा अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए शुरू किये गये एक आंदोलन पर आधारित है। इस सीरीज के जरिए गरीबों को उनके हक से महरूम रखने से लेकर राजनीतिज्ञों और उद्योगपतियों द्वारा अपने फायदे के लिए प्राकृतिक संसाधों के दुरुपयोग तक सब कुछ दिखाने की कोशिश की गयी है। इस शो के टीजर से शो के कंटेट का अच्छी तरह से अंदाजा हो जाता है जिसने लोगों के दिलों में इस सीरीज के प्रति उत्सुकता को काफी बढ़ा दिया है।
नक्सलबाड़ी GSEAMS द्वारा निर्मित पहली हिंदी वेब सीरीज होगी जो जल्द र्ही ZEE5 पर स्ट्रीम होने लगेगी। उल्लेखनीय है कि GSEAMS विभिन्न तरह के निर्माण से जुड़ी कंपनी भारतीय मनोरंजन जगत का एक अहम नाम है जो फिल्मों, टीवी शोज और वेब शोज के निर्माण के साथ-साथ टैलेंट मैनेजमेंट, सैटेलाइट राइट्स के क्षेत्र में भी अपना दख़ल रखती है। अपने सुपरहिट मराठी वेब शो समानांतर के बाद कंपनी ने महामारी के दौरान अपनी पहली हिंदी वेब सीरीज नक्सलबाड़ी का निर्माण किया है जो जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज के लिए तैयार है। इस वेब सीरीज की चर्चा महज इसलिए नहीं हो रही है कि क्योंकि इस शो का विषय बेहद अलग है बल्कि इसकी चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि सीरीज के निर्माताओं ने इसकी शूटिंग महामारी के दौरान पूरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कोरोना काल में शूटिंग शुरू करने वाला नक्सलबाड़ी पहला शो था। इसकी शूटिंग गोवा में बड़े ही तेजरफ्त अंदाज में हुई जिसे गोवा के मनोरंजन इंडस्ट्री की ओर से काफी सहयोग प्राप्त हुआ। बेहतरीन कलाकारों और एक उम्दा निर्देशक द्वारा इस शो को निर्देशित करने के चलते भी लोगों को इस शो का बेसब्री से इंतजार है।
नक्सलबाड़ी के निर्देशन की बागडोर प्रतिष्ठित निर्देशक पार्था मित्रा ने संभाली है। इस सीरीज में राजीव खंडेलवाल मुख्य भूमिका में हैं तो वहीं टीना दत्ता, श्रीजिता डे, शक्ति आनंद, आमिर अली और सत्यदीप मिश्रा जैसे मंजे हुए कलाकार अहम किरदारों में नजर आयेंगे। पार्था मित्रा भारतीय फिल्म, टीवी और डिजिटल जगत का एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्हें बड़े अच्छे लगते हैं, कसम से और इतना करो ना मुझे प्यार जैसे बेहद लोकप्रिय सीरियल्स के निर्देशन का भी अनुभव हासिल है। वे बॉलीवुड फिल्म कोई आप सा और वेब सीरीज हम का भी निर्देशन कर चुके हैं।
GSEAMS में साझेदार अर्जुन सिंह बारण और कार्तिक डी निशानदार ने कहा, ‘हमने जिस भी जॉनर में काम किया, हमारी कोशिश यही रही कि हम बेहतरीन कंटेट उपलब्ध करायें। कोविड-19 महामारी की शुरुआत में हमने लोगों के सामने समानांतर नामक सीरीज पेश की थी जिसे दर्शकों का बेहतरीन प्रतिसाद मिला था। जाने-माने मराठी निर्देशक समीर विध्वंस द्वारा निर्देशित समानांतर का दूसरा सीजन भी जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। हालांकि वेब सीरीज बनाने की हमारी पहली ही कोशिश को लोगों की ओर से बेहतरीन रेस्पांस मिला था मगर इसके बावजूद हम मराठी फिल्मों का निर्माण जारी रखेंगे। GSEAMS जल्द ही एक अलग किस्म के जॉनर की फिल्म का भी निर्माण करने जा रहा है। इसे विशाल फुरिया निर्देशित करेंगे और स्वप्निल जोशी मुख्य किरदार में होंगे।
उच्च स्तर के कंटेट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को नई ऊंचाई तक ले जाने और और छुपी हुई प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराने के लिए GSEAMS राइटर्स जोन के कॉन्सेप्ट को बढ़ावा दे रहा है। इससे उभरते हुए लेखकों को ऐसे मंचों से जुड़ने का मौका मिलेगा जिसके वो हकदार हैं। अर्जुन सिंह बारण और कार्तिक डी निशानदार कहते हैं, ‘हम सभी जॉनर में फिल्मों और शोज के लिए कंटेट का निर्माण कर रहे हैं और इनमें से क ई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग हम जल्द ही शुरू कर देंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *