मनोरंजन

2018 में म्यूजिक चार्ट्स में छाए रहे ‘दिलबर’ और ‘लवयात्री’ : हंगामा म्यूजिक साउंड ऑफ फेम रिपोर्ट

हंगामा डिजिटल मीडिया के स्वामित्व वाले देश के एक अग्रणी म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘हंगामा म्यूजिक’ ने आज पहली ‘साउंड ऑफ फेम’ रिपोर्ट जारी की। इसमें हंगामा म्यूजिक के प्लेटफॉर्म पर नजर आए उपयोग के ट्रेंड्स के आधार पर सबसे लोकप्रिय गानों का खुलासा किया गया है। यह साल रीमेक और पंजाबी म्यूजिक के नाम रहा और भारत में इंटरनेशनल म्यूजिक की खपत में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई। ‘दिलबर’ (सत्यमेव जयते) 2018 का टॉप हिंदी गीत बना और 10 करोड़ से भी ज्यादा स्ट्रीम वाला ‘लवयात्री’ टॉप हिंदी एल्बम रहा।
इस रिपोर्ट के बारे में हंगामा डिजिटल मीडिया के संस्थापक और सीईओ नीरज रॉय ने कहा, “पिछले कुछ बरसों में म्यूजिक स्ट्रीमिंग में जो बढ़ोतरी देखी गई है, उसने क्रिएटिव माइंड्स के लिए उपभोक्ताओं तक अपना संगीत ले जाना आसान बना दिया है, जिनके पास कंटेट तक सुविधाजनक पहुंच है। इसने एक ऐसा माहौल बनाया है जो यूजर्स को कंटेंट के एक तरह से असीमित भंडार में से म्यूजिक की तलाश करने और चुनने की गुंजाइश देता है। हमें पूरा भरोसा है कि आने वाले कुछ सालों में उपभोक्ता डिजिटल म्यूजिक और भी ज्यादा तादाद में पसंद करेंगे।”

  • रीमेक का रहा साल
    बॉलीवुड म्यूजिक की खपत में रीमेक का हिस्सा 25% रहा, जिसे देखते हुए 2018 को स्वाभाविक रूप से रीमेक का साल कहा जा सकता है। नेहा कक्कड़ का गाया दिलबर (सत्यमेव जयते) 2018 का टॉप सांग रहा, जो 1999 के इसी आइकॉनिक ट्रैक का रीमेक है। अपनी धाक जमाने वाले अन्य रीमेक्स में आंख मारे (सिम्बा), तेरे बिन (सिम्बा), देखते देखते (बत्ती गुल मीटर चालू), उर्वशी (यो यो हनी सिंह), प्रॉपर पटोला (नमस्ते इंग्लैंड), आशिक बनाया आपने (हेट स्टोरी 4) और दिल चोरी (सोनू के टीटू की स्वीटी) वगैरह शामिल हैं। आंख मारे (सिम्बा) सबसे कम समय में 1 करोड़ स्ट्रीम्स से आगे निकल जाने वाला गाना भी बना, जबकि देखते देखते (बत्ती गुल मीटर चालू) वर्ष का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला हिंदी गीत रहा। यो यो हनी सिंह का गाना उर्वशी साल में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला गैर-फिल्मी ट्रैक रहा और सबसे कम समय में 1 करोड़ स्ट्रीम्स को पार कर जाने वाला गैर-फिल्मी गीत भी।
  • हिंदी चार्ट्स में छाए रहे डांस नंबर
    हंगामा म्यूजिक साउंड ऑफ फेम रिपोर्ट 2018 के टॉप 10 हिंदी गानों की लिस्ट में जबरदस्त ढंग से 5 डांसिंग नंबर ने जगह बनाई है। इनमें साल का टॉप गाना, दिलबर (सत्यमेव जयते), बॉम डिगी डिगी (बत्ती गुल मीटर चालू), कमरिया (स्त्री), तारीफन (वीरे दी वेडिंग) और अंख लड़ जावे (लवयात्री) शामिल हैं। नोरा फतेही इस टॉप 10 लिस्ट में अपने खाते में सबसे ज्यादा डांस नंबर (दिलबर, कमरिया) रखने वाली एक्टर बनीं, जबकि तनिष्क बागची सबसे ज्यादा गीत रखने वाले कंपोजर बने। उनके दोनों गाने- दिलबर (सत्यमेव जयते) और अंख लड़ जावे (लवयात्री) डांस नंबर हैं।
  • पंजाबी म्यूजिक और पंजाबी कलाकारों के लिए रहा धमाकेदार साल
    पंजाबी म्यूजिक और पंजाबी कलाकारों की लोकप्रियता ने 2018 में सारी सीमाएं तोड़ दीं और 2018 में मिली स्ट्रीम्स की कुल संख्यान में इस भाषा का 15% योगदान रहा, जो कि सिर्फ हिंदी से ही कम है। टॉप 10 हिंदी गानों की सूची में तीन ट्रैक ‘तारीफन’ (वीरे दी वेडिंग), ‘बज्ज’ और ‘अंख लड़ जावे’ (लवयात्री) के साथ बादशाह ने अपनी लोकप्रियता को और मजबूत किया। आस्था गिल और बादशाह का गीत ‘बज्ज’ दरअसल साल का टॉप गैर-फिल्मी गीत रहा और इसने ‘संजू’ और ‘गोल्ड’ जैसी मुख्यधारा की फिल्मों के एल्बमों के मुकाबले ज्यादा स्ट्रीम दर्ज की। हार्डी संधू का गाया ‘क्या बात अय’ तो ‘देखते देखते’ (बत्ती गुल मीटर चालू) और ‘दिल चोरी’ (सोनू के टीटू की स्वीटी) से भी ज्यादा स्ट्रीम हुआ। ‘क्या बात अय’ साल का सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला पंजाबी गाना भी रहा, जबकि गुरु रंधावा का ‘मेड इन इंडिया’ साल का टॉप पंजाबी गीत बनकर उभरा।
  • इंटरनेशनल म्यूजिक और हिप हॉप से बढ़ता लगाव
    इंटरनेशनल कंटेंट की उपलब्धता ने भारतीयों के लिए नॉन-नेटिव कंटेंट की तलाश और एक्सप्लोर करना आसान बना रही है। जहां कुल स्ट्रीमिंग संख्या में 13% के योगदान पर अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में अंग्रेजी की सबसे बड़ी हिस्सेदारी रही, वहीं अरबी, स्पेनिश, फ्रेंच, तुर्की और पुर्तगाली जैसी अन्य भाषाओं में भी म्यूजिक की खपत बढ़ी है। इसी के साथ ही इंग्लिश म्यूजिक सुनने वालों पर हिप हॉप का बुखार चढ़ा नजर आता है। 2017 के बाद से इस जॉनर को सुने जाने की तादाद लगभग दोगुनी हो गई है। मैरून 5 का ‘गर्ल्स लाइक यू’ 2018 के टॉप इंग्लिश सांग के रूप में उभरा। डीजे स्नेक के ‘टाकी टाकी’ और ड्रेक के ‘इन माई फीलिंग्स’ ने क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया। ‘टाकी टाकी’ साल का सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला अंग्रेजी गाना भी रहा, जबकि ‘गर्ल्स लाइक यू’ ने 2018 में रिलीज हुए सभी अंग्रेजी गानों में सबसे तेजी से 1 करोड़ स्ट्रीम्स का आंकड़ा पार किया।
    हंगामा म्यूजिक साउंड ऑफ फेम देश के सबसे बड़े म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में शुमार हंगामा म्यूजिक पर देखे गए ट्रेंड्स और खपत के पैटर्न पर रोशनी डालने वाली रिपोर्ट है। यह उभरते हुए जॉनर्स, लोकप्रिय कंटेंट और कलाकारों को लेकर भी गहन जानकारी प्रदान करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *