मनोरंजन

फैशन रोजमर्रा की जिन्दगी की हकीकत से बचने का एक हथियार है : जिया शंकर

सोनी सब का शो ‘काटेलाल एंड संस’ दो बहनों की कहानी है, जो अपने सपनों को साकार करने के सफर पर हैं। यह शो अपनी प्रेरक और रोचक कहानी से दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। दबंग सुशीला की भूमिका निभा रहीं जिया शंकर अपने दमदार अभिनय और अनोखे स्टाइल से दर्शकों का दिल जीत रही हैं। आने वाले एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि ये तेजतर्रार बहनें, गरिमा और सुशीला अपनी दुकान के मालिकाना हक के बारे में धर्मपाल से झूठ बोलती हैं। उन्हें एक योजना तैयार करने के लिये ज्यादा मोहलत मिल जाये, इसलिये वो ऐसा करती हैं।
एक छोटी-सी बातचीत के दौरान जिया शंकर ने बताया कि उन्हें फैशन की दीवानगी है और उन्हेंस नये-नये ट्रेंड्स के बारे में अपडेट रहना पसंद है। सुशीला यानी जिया शंकर ने फैशन के लिये अपने प्यार और किस तरह के ट्रेंड्स उन्हेंा पसंद हैं, इसके बारे में बताया। साथ ही यह भी बताया कि वह फैशन के मामले में खुद को कैसे आगे रखती हैं।
फैशन के लिये अपने प्यार के बारे में बात करते हुए, जिया शंकर कहती हैं, ‘’मैं स्कूल के समय से ही फैशन परस्त रही हूं। मेरा मानना है कि फैशन रोजाना की जिन्दगी की असलियत में बने रहने का एक हथियार है। जब मैं छोटी थी, तब से ही फैशन से ज्यादा स्टाइल को महत्व’ देती आयी हूं, क्योंकि मेरा मानना है कि आप कुछ भी पहनें उसमें सहज रहना सबसे ज्यादा जरूरी होता है। मुझे याद है मेरी मां ने मुझे एक ड्रेस दी थी, जिसे मैं बहुत पहना करती थी। इस ड्रेस की मेरे दिल में खास जगह है, क्योंकि मेरी मां ने इसे खास मेरे लिये सिला था। अतीत में ऐसे कई ट्रेंड्स रहे हैं, जिन्हेंल मैंने फॉलो किया है। हूप्स से लेकर चॉकर, स्केटर स्कर्ट, जैसी कई सारी चीजें रही हैं। बतौर कलाकार, मेरा पेशा ऐसा है कि मुझे फैशन के मौजूदा ट्रेंड्स के बारे में जानना जरूरी होता है। क्यों कि हम जब भी किसी इवेंट में जाते हैं, कलाकार के लिये यह जानना जरूरी है कि हमें क्या पहनना चाहिये और हमारे फैंस हम पर क्या पसंद करते हैं। जब हम फैशन की बात कर रहे हैं तो सोनम कपूर का जिक्र ना करना बेमानी होगी, क्योंकि वह उन लोगों में से हैं जिन्होंने सारी लड़कियों के लिये फैशन के मायने बदल दिये।‘’
उन्होंने आगे कहा, ‘’मैं हमेशा भारत और दुनियाभर में सारे नये फैशन ट्रेंड्स पर नजर रखती हूं। ऑनलाइन फैशन मैगजीन पढ़ना मेरी रोजाना की आदत है। फैशन के लिये मेरे अपने प्यार से जुड़े रहना मेरा तनाव दूर करता है। भले ही मैं सुर्खियों में रहने वाले सभी फैशन ट्रेंड्स को पसंद ना करूं लेकिन अपनी जानकारी के लिये में उनके बारे में पढ़ती जरूर हूं। फैशन खुद को जाहिर करने का एक तरीका है और मैं हमेशा अपने फैशन स्टेटमेंट से खुद को जाहिर करती रहूंगी। मैं भविष्य में खुद का फैशन लेबल शुरू करना चाहती हूं और अपने इस शौक को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाना चाहती हूं।‘’
देखते रहिये ‘काटेलाल एंड संस’, सोमवार से शुक्रवार शाम 7ः30 बजे, केवल सोनी सब पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *