मनोरंजन

फिल्म निर्माण एक ख्वाब पूरा होने जैसा : हिमांशु

हर उभरते हुए निर्देशक, एडिटर और म्यूजिक डायरेक्टर का ख्वाब होता है की वो एक फीचर फिल्म का निर्माण करें और यह ख्वाब उनका उस संस्थान में ही पूरा हो जहाँ से उसने सब ट्रेनिंग ली है या डिप्लोमा किया है तो यह सोने पर सुहागा जैसा हो जाता है और ऐसा ही हमारे साथ हुआ, जिसमें हमारा सहयोग दिया मारवाह स्टूडियो के निदेशक संदीप मारवाह ने जिन्हें हमारी स्टोरी इस कदर पसंद आयी की उन्होंने पूरी फिल्म का निर्माण मारवाह प्रोडक्शन को देकर एक 73 मिनट की ‘द फ्यू सेकंड्स फीलिंग’ का निर्माण करवाया, यह कहना था फिल्म के डायरेक्टर हिमांशु रंजन का।
इस अवसर पर फिल्म के एडिटर कुमार साहिल, एक्टर और म्यूजिशियन तरुण शर्मा, एक्ट्रेस आकांशा सिंह और मिसेज इंडिया वर्ल्ड वाइड स्पेस कृति सरुप्रिया भी उपस्थित हुई। इस अवसर पर संदीप मारवाह ने कहा की अभी तक हमने अपने छात्रों के साथ मिलकर शार्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री फिल्म का ही निर्माण किया है, यह पहली बार है की हमने पूरी फिल्म अपने छात्रों को सौंप दी ताकि वो अपना करियर बनाते वक्त आयी हुई बारीकियों को समझ सके और मुझे खुशी है की संस्थान के छात्रों ने बहुत मेहनत से एक बढ़िया फिल्म बनाई है जिसे हमने अमेजन प्राइम पर रिलीज किया है और यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। फिल्म की एक्ट्रेस आकांशा और एक्टर तरुण ने बताया की यह फिल्म दो म्यूजिशियन रयान जोकि गिटार बजाता है और मिली जो पियानो बजाती है की कहानी है, इस फिल्म में हमारे साथ दीपक शर्मा, गुलाम शाहिद, कनिष्क सिरोही, रितिक भारद्वाज, करण सिंह बोरा और रहीम मलिक ने काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *