मनोरंजन

हंगामा प्लेे के आगामी एंथोलॉजी शो ‘कश्मकश में नजर आयेंगे कई बड़े सितारे

टेलीविजन की दुनिया के जाने-माने सितारे, शरद मल्होत्रा, एजाज खान, अभिषेक कपूर, अंजुम फकीह, धीरज धूपर, एबिगैल पांडे, लविना टंडन, वाहबिज दोराबजी और शाइनी दोशी, हंगामा प्ले के आगामी एंथोलॉजी शो, ‘कश्मकश’ में मुख्य भूमिका निभायेंगे। उनके साथ, दर्शक सुप्रिया शुक्ला, राजेंद्र चावला, विकी आहूजा, रोमा बाली और अब्बास खान जैसे अन्य जाने-माने चेहरों को भी देख पायेंगे। ‘कश्मकश’ एक ऐसा शो है, जो भारत के आधुनिक समाज में घटित होने वाले अपराधों के बारे में बताता है। सोशल प्लेटफॉर्म से लेकर ड्रग्स की लत जैसे अपराधों तक इस शो की हरेक कहानी का अंत वैकल्पिक तरह का होगा, जिससे दर्शक पूरे मामले को दो अलग-अलग दृष्टिकोणों से देख पायेंगे। हंगामा डिजिटल मीडिया और अनिल वी कुमार प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस किया गया, ‘कश्मकश’ हंगामा प्ले पर जल्द ही रिलीज होगा।
इस शो के बारे में बताते हुए, शरद मल्होत्रा कहते हैं, ‘’एक एक्टर के तौर पर, किसी को भी हमेशा चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना अच्छा लगता है। इस शो में मेरा किरदार एक अपराध में दोषी है, जोकि आज के समय में काफी आम हो गया है। इस कहानी को कोई अंत देने की बजाय, यह शो दर्शकों को वैकल्पिक अंत दे रहा है, जोकि एक दिलचस्प तरीका है। मुझे खुशी है कि दर्शकों को जल्द ही हंगामा प्ले पर इसे देखने का मौका मिलेगा। मुझे पूरा विश्वा स है कि उन्हें शो का फॉर्मेट और कहानी पसंद आयेगी।‘’
एजाज खान अपनी बात रखते हुए कहते हैं, ‘’सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अपराधों की एक पूरी नई पौध को जन्म दिया है और यह जरूरी है कि दर्शकों का ध्यान उस तरफ दिलाया जाये। मुझे इस शो का हिस्सा बनने की खुशी है, जोकि आज के समय में प्रासंगिक है और मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक कहानियों का रूप देखकर दंग रह जायेंगे।‘’
सुरक्षा के बारे में अपनी राय रखते हुए अभिषेक कपूर कहते हैं, ‘’किसी की सुरक्षा को ध्यान में रखना जरूरी होता है और अपने आस-पास मौजूद लोगों की भी सुरक्षा का ध्यातन रखना आवश्यसक है। मेरी कहानी इस शो में पेरेंटिंग और ड्रग्स की लत के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक ऐसी चीज है जिससे हमें आज की दुनिया में सबसे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इस शो में वैकल्पिक अंत को जोड़कर इसे एक दिलचस्प रूप दिया गया है।‘’
अंजुम फकीह ने कहा, ‘’ऐसा बहुत कम शो में देखने को मिलता है कि जिसमें वास्त विकता को इतने सटीक रूप में दिखाया जाये। मैं अब तक जो भी किया है, ‘कश्मकश’ उससे काफी अलग है और यह कहानी उन घटनाओं पर बनी है, जिसे हम अपने आस-पास घटते हुए देखते हैं। मैं इस बात के लिये बेहद उत्साहित हूं जब यह हंगामा प्ले पर रिलीज होगा और दर्शक इसे देखेंगे।‘’
अपनी नजरिये के बारे में बताते हुए, धीरज धूपर कहते हैं, ‘कश्मकश’ में उन अपराधों के बारे में बताया गया है जोकि हमारी नाक के नीचे होता है। हम या तो उससे अनजान रहते हैं या फिर उस पर परदा डालने की कोशिश करते हैं। दर्शकों के लिए यह आवश्यक है कि वे उन अपराधों से अवगत हों, जो हर समय हमारे आसपास होते रहते हैं।‘’
एबिगैल पांडे कहती हैं, ‘’हम अपना हर दिन का काम बिना किसी सावधानी के करते रहते हैं, क्योंकि वे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा होते हैं। ‘कश्मकश’ एक चेतावनी की तरह है कि हम जो कुछ भी करते हैं, उसमें हमें सावधान रहने की जरूरत है। मैं इस शो का हिस्सा बनने के लिये काफी रोमांचित हूं और मुझे इस बात का बेसब्री से इंतजार है जब दर्शक इसे हंगामा प्लेज पर देखेंगे।‘’
शाइनी दोशी ने कहा, ‘’मैं इतने टैलेंटेड और इतने बड़े सितारों के साथ ऐसे वास्तविक शो का हिस्सा बनने के लिये बहुत ही उत्सुक हूं। मुझे पूरा विश्वास है, इस शो में जो कहानियां दिखायी गयी हैं उसे देखकर दर्शक भी उतने ही हैरान होंगे, जितने कि हम हुए थे। साथ ही मुझे पूरा विश्वास है कि दर्शक इस शो में वैकल्पिक अंत को भी पसंद करेंगे।‘’
‘कश्मकश’ हंगामा प्ले पर स्ट्रीम होने के लिये जल्द ही उपलब्ध होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *