मनोरंजन

इंडियाज बेस्ट डांसर के टीचर्स डे स्पेशल में कोरियोग्राफर्स ने जज – गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा को दिया खास ट्रिब्यूट

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का इंडियाज बेस्ट डांसर, छोटे पर्दे पर सबसे पॉपुलर रियलिटी शोज में शामिल हो गया है। इस शो में जहां एक और मुकाबला कड़ा हो गया है, वहीं इसके टॉप कंटेस्टेंट्स अपने कोरियोग्राफर्स की देखरेख में अपने बेस्ट मूव्स और नई-नई थीम्स प्रस्तुत करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस वीकेंड इस शो में दर्शकों के लिए बहुत कुछ होगा जैसे कि वाइल्ड कार्ड एंट्री, टीचर्स डे सेलिब्रेशन और साथ ही शक्ति मोहन और राघव का स्वागत भी किया जाएगा। टीचर्स डे के अवसर पर इंडियाज बेस्ट डांसर के सभी कोरियोग्राफर्स जज दृ गीता कपूर, टेरेंस लुइस और मलाइका अरोड़ा को एक दिल छू लेने वाला ट्रिब्यूट देंगे। इन कोरियोग्राफर्स ने ‘जग घूमेया’ गाने पर एक खूबसूरत एक्ट तैयार किया था, जिसे देखकर सभी जज इमोशनल हो गए।
अपनी परफॉर्मेंस शुरू करने से पहले सभी कोरियोग्राफर्स ने साथ मिलकर ‘गुरु ब्रम्हा, गुरु विष्णु’ श्लोक का उच्चारण किया और गुरुओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया। जैसे ही यह एक्ट खत्म हुआ, सभी जजों को बहुत आश्चर्य हुआ। गीता और टेरेंस के चेहरे पर मुस्कुराहट साफ नजर आ रही थी क्योंकि इन लोगों ने इन कोरियोग्राफर्स के साथ काम किया है या इन्हें प्रशिक्षण दिया है। सम्मान स्वरूप राघव और शक्ति भी उनके साथ मंच पर शामिल हो गए और अपने गुरुओं के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त कीं, जिन्होंने उनके सफर में उनका मार्गदर्शन किया है।
गीता कपूर ने कहा, “यह वाकई सुखद आश्चर्य था। आप सभी हमें अपना गुरु मानते हैं लेकिन हम भी हर दिन आपसे कुछ ना कुछ सीखते हैं। ईश्वर का आशीर्वाद आप सभी पर बना रहे। असल में मेरे पास शब्द ही नहीं हैं।” उन्होंने आगे कहा, “मैं यहां इस अवसर पर अपने गुरुओं दृ फराह (खान) मैम और मेरी मां को धन्यवाद देना चाहूंगी और साथ ही हेमा मालिनी जी के प्रति विशेष तौर पर आभार व्यक्त करना चाहूंगी, जो मेरी क्लासिकल डांस ट्रेनर रही हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है।” टेरेंस लुइस ने कहा, “लोग सोचते हैं कि गुरु ही शिष्य को बनाते हैं, लेकिन मैं तो इस वाक्य में यकीन रखता हूं कि एक बच्चा ही एक मां को जन्म देता है। आपने अपने काम पर हमेशा बहुत मेहनत की है। जब मैं हमारे शो में कंटेस्टेंट्स को देखता हूं, तो मुझे उनके स्टाइल की बारीकियों से प्रेरणा मिलती है और आपके अद्भुत टैलेंट का आकलन करने के लिए मैं भी एक टीचर और एक मेंटर के रूप में खुद में सुधार लाने के लिए प्रेरित होता हूं। इससे मुझे एक अच्छा टीचर बनने की शिक्षा मिलती है। आपके इस प्यार और सम्मान का शुक्रिया।” गीता और टेरेंस ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में उनका शुक्रिया अदा किया। मलाइका ने कहा, “यदि हमारे गुरु ना होते तो हम आज यहां नहीं होते, जिनसे हमने इतना कुछ सीखा है। आप लोग बेस्ट हैं और जब भी मैं आपको देखती हूं तो मुझे लगता है कि मैं आपसे कुछ ना कुछ सीखती हूं। आप भी हमारे टीचर्स हैं। मैं भले ही एक प्रशिक्षित डांसर या कोरियोग्राफर नहीं हूं लेकिन डांस हमेशा मेरी जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा रहा है। बस आप बढ़िया काम करते रहें, आप हमेशा जिंदगी में आगे बढ़ते रहेंगे।”
शक्ति मोहन ने कहा, “मैंने कभी डांस को पेशा बनाने के बारे में नहीं सोचा था, लेकिन जब मैं टेरेंस सर से मिला, तो मेरी जिंदगी बदल गई। उन्होंने मुझे प्रेरित किया और मुझे सिखाया। जब मैं भी गलत होता तो वो मुझे सही करते थे। आज भी जब मैं उनसे किसी स्टेप के बारे में पूछता हूं तो वो खुद इसे पूरे जोश के साथ करके दिखाते हैं। आपके जैसा कोई नहीं और मुझे नहीं लगता कि ऐसा कोई होगा! आपने हमेशा मेरा बहुत साथ दिया और बहुत हौसला बढ़ाया है।”
राघव, जो पिछले कई वर्षों से टेरेंस को जानते हैं, ने कहा, “जब मैं डांस ऑडिशन्स के लिए मुंबई आया था, तो टेरेंस सर ने मुझे रहने के लिए बांद्रा में अपना फ्लैट देना चाहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया क्योंकि मैं उनके डांस स्टूडियो में रहना चाहता था (हंसते हुए)। उस समय मैं पूरे डांस सीजन के दौरान उनके स्टूडियो में रहा। मेरा अपना एक अलग आरामदायक कमरा था। हर सुबह टेरेंस सर और उनके स्टूडेंट्स अभ्यास करते थे और मैं अपने दांत ब्रश करता था और उन्हें देखते हुए अपने सुबह के काम करता था। मैंने टेरेंस सर के साथ बहुत करीब से काम किया है और उनसे बहुत कुछ सीखा है। वो बहुत अच्छे दिन थे और मेरी जिंदगी का एक बड़ा महत्वपूर्ण हिस्सा था। मैं जितनी भी शानदार पार्टियों में गया, वो सिर्फ गीता मां की मेहरबानी से गया। ऐसा लगता था अपुन ही भगवान है।” गीता मां ने भी तुरंत जवाब दिया, “राघव वैसे तो टेरेंस का स्टूडेंट रहा है, लेकिन उसने मेरे और मेरे दोस्तों के साथ ज्यादा वक्त बिताया है और हम लोग साथ मिलकर पार्टी करते थे।”
टेरेंस ने आगे बताया कि यदि उनका कोई बेटा होता तो वो राघव जैसा बेटा चाहते। यह सुनकर राघव आगे आए और अपने मेंटर टेरेंस के गले लग जाए। इन दोनों के बीच यह एक बड़ा भावुक पल था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *