मनोरंजन

बाॅलीवुड में आना या बाॅलीवुड की कोई फिल्म करना मेरा हमेशा से सपना रहा है : मुस्कान सेठी

-शबनम
जहां एक तरफ लाॅकडाउन के बाद से फिल्में ओटीटी प्लेटफाॅर्म पर ही रिलीज़ हो रही है वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद मोरानी और लकी मोरानी के प्रोडक्शन में बनी बाॅलीवुड फिल्म ‘सय्योनी’ को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है। अभी हाल में इस फिल्म की स्टारकास्ट ने फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली का दौरा किया था। फिल्म के लीड कलाकार तन्मय एस सिंह और मुस्कान सेठी हैं, बाॅलीवुड के लिए ये दोनों नए हैं लेकिन अपनी पहली बाॅलीवुड फिल्म को लेकर दोनों काफी उत्साहित दिखे। फिल्म 18 दिसंबर, 2020 को रिलीज हो चुकी है।

मुस्कान ने इस फिल्म से पहले भी कई फिल्में की हैं लेकिन वो इनकी बाॅलीवुड डेब्यू फिल्में नहीं थी। मुस्कान को फिल्म ‘पैसा वसूल’ के बाद से ज़्यादा पहचाना जाने लगा है। मुस्कान का कहना है कि बाॅलीवुड में आना या बाॅलीवुड की कोई फिल्म करना हमेशा से उनका सपना रहा है और अब फिल्म ‘सय्योनी’ के माध्यम से उनका यह सपना पूरा हो रहा है जिसके लिए वो बेहद खुश हैं।
तन्मय एस सिंह और मुसकान ने कहा – ‘दिल्ली अद्भुत है। मुझे यहां के दर्शकों के बीच फिल्म की रिलीज का रिजल्ट देखने का बेसब्री से इंतजार है। हम बेहद उत्साहित हैं और क्रिटिक पोस्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’

फिल्म के निर्माता मोहम्मद मोरानी और लकी मोरानी ने कहा, ‘मुंबई के बाद भारत में दिल्ली हमारा पसंदीदा शहर है। यहां के लोग मनोरंजन और बॉलीवुड से बेहद प्रेरित हैं। हम फिल्मों के प्रति उनके उत्साह और उत्साह को पसंद करते हैं। सिनेमाघरों में ‘सय्योनी’ देखने के लिए उनके उत्साह ने हमारे उत्साह को कई गुना बढ़ा दिया है।’
एक्शन, ड्रामा और प्यार से भरे इस फिल्म में नितिन कुमार गुप्ता और अभय सिंघल ने भी अभिनय किया है। ‘सय्योनी’ फिल्म की कहानी तन्मय और मुस्कान की लव स्टोरी पर आधारित है। जिसमें मुस्कान का किडनैप हो जाता है और तन्मय उसे किस तरह तलाश करता है इसी के इर्द गिर्द ‘सय्योनी’ फिल्म है। दूसरी तरफ, राहुल रॉय फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *