मनोरंजन

मोना सिंह और पालोमी घोष ने #ऊंचीउड़ान मुहिम को दिया अपना सपोर्ट

भारत के अपने प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म ऑल्ट बालाजी ने ‘कीटो इंडिया’ के साथ मिलकर ‘ऊंची उड़ान’ पहल शुरू की है। यह मुहिम पूरे देशभर में महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद करेगा। इस पहल के माध्यम से प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का लक्ष्य महिलाओं के कल्याण के लिये गहरी छाप छोड़ना है ताकि वह भविष्य के लिये तैयार हो सकें और पूरे आत्म विश्वास के साथ इस दुनिया का सामना कर सकें। इस पहल के हिस्से के रूप में ऑल्ट बालाजी के हर सब्सक्रिप्शन में से 5 रुपये इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिये डोनेट किये जायेंगे। हमेशा से ही ऑल्ट बालाजी का यह प्रयास रहा है कि वह आज के दौर की महिलाओं की छवि पेश कर सकें। उनकी हरेक मुहिम और उनके शोज में महिलाओं के किरदारों के सशक्त चित्रण के साथ वो ऐसा प्रयास कर रहे हैं।
‘ऊंची उड़ान’ समाज की वंचित महिलाओं को शिक्षित कर, उन्हें जीवन का हुनर सिखाकर और उनकी आजीविका के कौशल को बेहतर बनाकर उनकी बेहतरी के लिये काम करेगा। इसके साथ ही, यह जीवन और आर्थिक आधार के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करने में मदद करेगा, जिससे महिलाएं गरीबी के चक्र से बाहर निकलने में कामयाब हो पायेंगी।
इस मुहिम को अपना सपोर्ट देते हुए, अभिनेत्री मोना सिंह ने कहा, ‘’ऐसी कई सारी अनकही कहानियां हैं जिन्हें मुश्किल से ही दूर तक जाने का मौका मिल पाता है और उनमें से कुछेक ही दुनिया के सामने आ पाती हैं, जैसे ‘एम-ओ-एम’। ऐसे ही सपनों को उड़ान देने के लिये और भारत में वंचित महिलाओं की जिंदगी में बदलाव लाने के लिये, ऑल्ट-बालाजी का ‘कीटो इंडिया’ के साथ मिलकर शुरू की गयी मुहिम ‘ऊंची उड़ान’ बहुत खास है। ‘एम-ओ-एम’ की तरफ से मैं सबसे यह निवेदन करना चाहूंगी कि आगे आयें और अपना सहयोग दें।‘’
साथ ही अभिनेत्री पालोमी घोष कहती हैं, ‘’मैं एम-ओ-एम की पूरी टीम की तरफ से एक खास अपील करना चाहती हूं कि, ऑल्ट बालाजी की यह पहल महिलाओं के लिये पूरे भारतवर्ष में अलग-अलग क्षेत्रों में राशि इकट्ठा करने की एक मुहिम है। कृपया आगे आयें और इस मुहिम में अपना सहयोग दें, क्योंकि यह लाखों महिलाओं के सपनों को पंख देगा, महिलाओं को सशक्त बनायेगा, जिससे आखिरकार हमारा देश सशक्त बनेगा।‘’ इस साझीदारी के बारे में बताते हुए, दिव्याि दीक्षित, सीनियर वीपी एंड मार्केटिंग हेड ऑल्टख बालाजी ने कहा, ‘’महिलाओं का सशक्तिकरण और आधुनिक समाज में उनका विकास, ऑल्टम बालाजी में हम सबके दिल के बेहद करीब है। इस चीज को महिलाओं पर केंद्रित शोज में प्रमुखता से दिखाया जाता है, चाहे वह ‘हक से’ , ‘कहने को हमसफर है’, ‘द टेस्ट केस’ या फिर हाल ही में आया ‘मिशन ओवर मार्स’ हो। ‘ऊंची उड़ान’ का लक्ष्यह वंचित महिेलाओं को नये हुनर सीखने और आत्म निर्भर होने में सक्षम बनाना है। महिलाओं को सहयोग मिल सके उस दिशा में बढ़ाया गया यह हमारा पहला कदम है और हम आपसे निवेदन करते हैं कि इस मिशन में हमारा सहयोग करें।
अपनी नई वेब सीरीज ‘एम-ओ-एम- मिशन ओवर मार्स’ के साथ ऑल्ट बालाजी ने महिला वैज्ञानिकों की इच्छाशक्ति और विश्वास की प्रेरक कहानी दर्शायी है, जिन्होंने ‘मंगल मिशन’ का नेतृत्व किया था। उन्होंने ना केवल इसका नेतृत्व किया, बल्कि संसाधनों, समय की कमी और लगातार संदेह तथा तानों के बावजूद इसे सफल बनाया। इस पहल की शुरुआत के लिये, यह डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘मिशन-ओवर-मार्स’ को मिलने वाले हर नये सब्सक्रिप्शिन के जरिये इस नेक काम में राशि दान कर रहे हैं।
देश में काफी बड़े पैमाने पर ब्रांड की अत्याधिक मजबूत पकड़ के साथ, यह पहल जागरूकता फैलाने में मदद करेगी और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों में स्वीकार्यता बढ़ायेगी। शानदार शोज बनाने की विरासत खड़ी कर रहा ऑल्ट बालाजी की अपनी एक्सक्लूसिव कंटेंट लाइब्रेरी है, जिसमें ‘अपहरण’, ‘कहने को हमसफर है’, ‘होम’, ‘गंदी बात’, ‘द टेस्ट केस’, ‘बोस: डेड और अलाइव’ जैसे 45 ओरिजनल्स के कैटलॉग्स हैं। पूरी दुनिया में इसे काफी पसंद किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *