मनोरंजन

नीना गुप्ता सुनाएंगी मुगल बादशाह औरंगजेब और बुंदेला योद्धा राजा छत्रसाल के बीच हुए ऐतिहासिक युद्ध की गाथा

एक खूंखार मुगल बादशाह का मकसद था पूरे हिन्दुस्तान पर शासन करना, वहीं बुंदेलखंड के साहसी योद्धा राजा ने अपना साम्राज्य को वापस लेने की कसम खा रखी थी। एमएक्स प्लेयर की सीरीज ‘छत्रसाल’ हमें औरंगजेब के उस आतंकी शासन के दौर में वापस लेकर जायेगी। यह दौर है भारतीय इतिहास के सबसे खौफनाक शासकों में से एक का और उसके आतंकी शासन के खिलाफ खड़े होने वाले और उसके शासन को चुनौती देने वाले बहादुर राजा, महाराज छत्रसाल का।
दृढ़ संकल्प, अनुशासन के पक्के और एक ऐसे शासक जिसने बड़ा ही कठोर निर्णय लिया है- यहां पेश है उसका प्रोमो, जिसमें शासक औरंगजेब की ताकत और उसकी उग्रता को उजागर किया गया है।

http://bit.ly/AlamgirAurangzeb_Chhatrasal

सदाबहार अभिनेत्री नीना गुप्ता छत्रसाल की अचर्चित कहानी के माध्यम से दर्शकों को उस सफर पर लेकर जायेंगी। यह एमएक्स् प्लेयर पर 29 जुलाई से स्ट्रीम होगी।
इस शो के बारे में बताते हुये, नीना गुप्ता कहती हैं, ‘’किस्सागोई अब एक अहम किरदार बनकर उभरी है और मैं एक ऐसे कंटेंट का हिस्सा् बनना चाहती थी जोकि भीड़ से अलग हटकर हो। एक्टर्स/फिल्म मेकर्स या प्रोड्यूसर्स के रूप में यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम ऐसी स्क्रिप्ट को प्रोत्साहित करें, जिनमें हमारी समृद्ध भारतीय विरासत की कहानी कही गयी हो। अपने कॅरियर के इस पड़ाव पर, मैं प्रगतिशील स्क्रिप्ट और मनोरंजन के अलग-अलग आयामों के बीच एक संतुलन बनाने की कोशिश करना चाहती हूं। यह उन प्रमुख वजहों में से है कि मैं बुंदेला राजा के बहादुरी की कहानी सुनाने के लिये राजी हुई। ‘छत्रसाल’ एक गुमनाम योद्धा की कहानी है जिसे कहना जरूरी है और मुझे बेहद खुशी हो रही है कि किस्सागोई के इस अनुभव में मैं आगे रही हूं।‘’
आनंदी चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित इस शो में जितिन गुलाटी राजा छत्रसाल की भूमिका निभाते नजर आयेंगे, वहीं अवॉर्ड विजेता आशुतोष राणा उनके साथ खौफनाक बादशाह औरंगजेब की भूमिका में होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *