मनोरंजन

नेमा एआई की ब्रेन-स्‍कैन टेक्‍नोलॉजी ने शार्क टैंक इंडिया 3 में आकर शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव लाने की चाहत दिखाई

आईक्‍यू या एप्टिट्यूड को परखने के लिये बाजार में कई तरह के परीक्षण मौजूद हैं। लेकिन नेमा एआई ने स्‍टूडेंट्स की भीतरी योग्‍यताओं को समझने के लिये न्‍यूरोसाइंस और एआई का अलग ही इस्‍तेमाल कर दिखाया है। निधि द्वारा संस्‍थापित, दिल्‍ली का यह स्‍टार्टअप भारत में हेल्‍थ-एडटेक का पहला नवाचार है। इसमें न्‍यूरोडाइवर्स (तंत्रिका विकृति से पीडि़त) लोगों को शैक्षणिक समाधान देने के लिये ब्रेन स्‍कैन टेक्‍नोलॉजी का इस्‍तेमाल किया गया है। शार्क टैंक इंडिया 3 में आ रहे इस ब्राण्‍ड का लक्ष्‍य निजीकृत रणनीतियों के साथ संज्ञानात्‍मक विकास में क्रांति करना है।
शो में मिले अनुभव पर बात करते हुए, फाउंडर निधि ने कहा, ‘‘शार्क टैंक इंडिया 3 ने हमारे ब्राण्‍ड नेमा एआई को क्रांतिकारी बना दिया है। हमने लाखों लोगों के जीवन पर सकारात्‍मक असर डाला है। लाइव पिच, शार्क्‍स से मिली जानकारियों और कीमती सुझावों के कारण हमें अपने बाजार की स्‍पष्‍ट समझ मिली है और हमारे जुनून एवं इनोवेशन को प्रमाणन मिला है। हमें दर्शकों की प्रतिक्रिया का उत्‍सुकता से इंतजार है। हम शार्क टैंक इंडिया 3 का गंभीरता से आभार जताते हैं, जिन्‍होंने हमारे समेत अनेकों स्‍टार्टअप्‍स को स्‍पॉटलाइट में चमकने का मौका दिया है।’’
नेमा एआई का विशिष्‍ट शैक्षणिक प्‍लेटफॉर्म वास्‍तविक समय में संज्ञानात्‍मक विश्‍लेषण के आधार पर निजीकृत पाठ्यक्रम की अनुशंसाएं देता है। ईमोटिव के ईईजी हेडसेट्स का इस्‍तेमाल कर यह ब्राण्‍ड व्‍यक्तिगत कौशल-निर्माण के लिये सुरक्षित एवं प्रमाणित टेक्‍नोलॉजी सुनिश्चित करता है। नेमा एआई सिर्फ एक प्रोडक्‍ट नहीं है- यह कार्यात्‍मक शिक्षा एवं संज्ञानात्‍मक कौशल विकास के माध्‍यम से लोगों को सशक्‍त करने का मिशन है। यह डाउन सिन्‍ड्रोम समेत तंत्रिका-विकास की विकृतियों से पीडि़त बच्‍चों पर लक्षित है। इसकी पेटेंटेड टेक्‍नोलॉजी सेना और परामर्श के संदर्भ में भी काम आ सकती है। यह स्‍टार्टअप मुख्‍य रूप से स्‍कूलों और कॉलेजों पर नजर बनाए हुए है। यह तरक्‍की के लिये योजनाओं के साथ-साथ परामर्श के पर्सनलाइज्‍ड सेशंस की पेशकश करता है। यह किफायती खर्च पर तरह-तरह की जरूरतें पूरी करता है। एक सेशन 799 रुपये का होता है, जबकि चार सेशन का पैकेज 2200 रुपये में मिलता है। 5% हिस्‍सेदारी के बदले 80 लाख रुपये चाह रहीं निधि अपने ब्राण्‍ड की पहुँच और असर बढ़ाना चाहती हैं। और उनका दृढ़ संकल्‍प शार्क नमिता थापर और विनीता सिंह को पसंद भी आया। निधि के साथ 8% हिस्‍सेदारी के बदले 40 लाख रुपये की डील हुई, जिसमें 3 साल के लिये 10% ब्‍याज पर 40 लाख रुपये का डेट भी होगा। यह रणनीतिक भागीदारी नेमा एआई को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएगी, क्‍योंकि उसे शार्क्‍स की विशेषज्ञता और मार्गदर्शन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *