मनोरंजन

अब एक्टर का बेटा एक्टर नहीं, असली टैलेंटेड होगा एक्टर बनने का हकदार : मैत्रिक ठक्कर

एक्टर, डांसर, फैशन मॉडल, क्रिकेटर और एंटरप्रेन्योर मैत्रिक ठक्कर कई टीवी शोज, वेब सीरीज और फिल्म ‘मोक्ष टू माया’ में नजर आ चुक हैं। अपने करियर में वह 100 से ज्यादा विज्ञापन/एड फिल्म भी कर चुके हैं। वह टीवी सीरियल “दिया और बाती”, तू मेरा हीरो स्टार प्लस, “कुबूल है”, “तुम ही बन्धु सखा तुम ही हो” इत्यादि में कई यादगार किरदार निभा चुके हैं। लेकिन क्या इतना काम करने के बाद उन्हें अपना सही मुकाम मिल गया है? क्या अप्रोच के जरिए एक्टिंग की दुनिया में सफलता पाई जा सकती है? जानिए खुद मैत्रिक ठक्कर की जुबानी-

  • सवाल : एक्टिंग में करियर बनाने की आइडिया कहां से मिला?
  • जवाब : साल 2012 में गुजरात में मैं फेस ऑफ द पेंटालून बना था। इसके बाद गुजरात में मेरी हॉलडिंग लगी तो मुझे लगा शायद लोगों को मेरा काम भी पसंद आ सकता है। वहीं से मुझे कुछ करने की प्रेरणा मिली थी। मुझे लगा था कि मुझे मुंबई जाना चाहिए। इसी के बाद मैंने कुछ अलग करने का मन बनाया। ये मेरे करियर के लिए एक अच्छा आईडिया था। इसके बाद मैंने काफी मेहनत की और अब भी मेहनत कर रहा हूं कि सही मुकाम हांसिल कर सकूं।
  • सवाल : माया नगरी मुंबई में पहला ब्रेक मिलना कितना चैलेंजिंग रहा?
  • जवाब : मुंबई में पहले एक फ्रेंड के यहां रहता था। उसी के घर से मैं डेली अंधरी आता था, लुक टेस्ट के लिए। यह मेरे लिए बहुत मुश्किल वक्त था। वहीं से ही मुझे पहला ब्रेक मिला और सीरियल ‘कुबूल है’ में काम करने का चांस मिला। इसके बाद और इससे पहले भी मैंने कई एड किए हैं। सच कहूं तो मैं अब तक 100 से ज्यादा एड कर चुका हूं। लेकिन अब तक सही मुकाम नहीं मिला है। जिसकी मुझे तलाश है।
  • सवाल : करियर की शुरुआत में न्यू कमर्स के लिए सबसे चैलेंजिंग क्या होता है?
  • जवाब : मुझे लगता है करियर को सही दिशा में ले जाने वाले किरदार का होना बहुत जरूरी होता है। हर न्यू कमर्स के लिए यह जरूरी है कि वह अपने काम पर पूरी तरह फोकस रखे क्योंकि यही फोकस फ्यूचर में उसे दिशा देगा। इसके अलावा किसी भी किरदार को ये सोचकर ना लिया जाए कि बस काम करने को मिले। एक छोटी सी गलती भी करियर की ग्रोथ को रोक सकती है। वैसे मुझे लगता है कि किसी अप्रोच का होना भी जरूरी है, इससे काम मिलना आसान हो जाता है।
  • सवाल : आपको लगता है कि अप्रोच से काम मिलने पर सफलता मिल सकती है?
  • जवाब : मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहूंगा लेकिन इतना जरूर कहना चाहूंगा कि एक्टर का बेटा एक्टर होगा ये दौर अब बीत चुका है। अब टैलेंट के दम पर काम मिलता है। मेरे हिसाब से असली टैलेंटेड ही एक्टर बनने का हकदार होगा और होना भी चाहिए।
  • सवाल : इन दिनों आप किस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं?
  • जवाब : फिलहाल, मैं एक गुजराती फिल्म ‘तागड़ धिन्ना’ के लिए काम कर रहा हूं। इसमें मैं राज नाम के लड़के का किरदार निभा रहा हूं। यह एक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म है। फिल्म के बारे में अभी ज्यादा नहीं बता पाऊंगा। बस इतना कह सकता हूं कि मैं इसमें लीड रोल प्ले कर रहा हूं। इसमें मेरे को-स्टार भी काफी टैलेंटेड हैं। यह फिल्म मार्च या अप्रैल तक रिलीज हो सकती है।
  • सवाल : वेब सीरीज ‘खुशफेहमियां’ में अपने किरदार के बारे में कुछ बताइए?
  • जवाब : इस वेब शो में मैंने रॉकी का किरदार निभाया है। रॉकी बचपन से ही घूमने फिरने का शोकीन है। इस वेब सीरीज में तीन लोगों की कहानी है, जो अलग-अलग तरीकों से आगे चलकर फेमस होते हैं। रॉकी का किरदार मेरे लिए बेहद खास है। रॉकी का किरदार देखकर ही मुझे ‘तागड़ धिन्ना’ के लिए डायरेक्टर विशाल ने काम करने का चांस दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *