मनोरंजनमूवी रिव्यु

आस्था से जुड़ी हुई धार्मिक फिल्म है ’रामसेतू’

फिल्म का नाम : राम सेतू
फिल्म के कलाकार : अक्षय कुमार, नुसरत बरूचा, जैकलिन फर्ननान्डिस, सत्यदेव, प्रवेश राणा, नासर
फिल्म के निर्देशक : अभिषेक शर्मा
रेटिंग : 2.5/5

निर्देशक अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है। फिल्म की कहानी पूरी तरह से आस्था से जुड़ी हुई है जिसे वैज्ञानिक तरीके से पेश करने कोशिश की गई है।

फिल्म की कहानी :

फिल्म की कहानी रामसेतू पर आधारित है, हिन्दुत्व समाज की मान्यता के अनुसार यह वही पुल है जो रामायण काल में श्रीराम की सेना ने लंका पर चढ़ाई करने के वक्त बनाया था। बहुत से लोगों की आस्था इस पुल से जुड़ी हुई है तो वहीं बहुत से लोगों का मानना है कि यह एक कुदरती रचना है। इस मुद्दे को फिल्म में दर्शाया जाता है।
फिल्म में एक आर्कियोलॉजिस्ट है आर्यन (अक्षय कुमार) जिसे इस पर रिसर्च का जिम्मा दिया जाता है। आर्यन नास्तिक है और किसी भी बात पर तभी विश्वास करता है जब किसी भी बात का साक्ष्य मौजूद हो इसलिए वो पहले नास्तिक होता है। लेकिन श्रीलेका में आर्यन जब रामसेतू पर रिसर्च कर रहा होता है तो धीरे-धीरे उसे कई सारे प्रमाण मिलते हैं कि रामसेतू का अस्तित्व क्या है उसके रिसर्च में उसकी मदद एक टूरिस्ट गाइड के रूप में एपी (सत्यदेव) करता है, आर्यन के साथ रिसर्च में जैकलिन भी होती है। फिल्म में विलेन भी हैं जो कि आर्यन को उसके रिसर्च में रोड़ा अटकाने का काम करते हैं जिससे आर्यन अपना रिसर्च पूरा न कर पाए। फिल्म के आखिर में रामसेतू पर अदालत में बहस भी होती है और अंत में आर्यन के द्वारा साक्ष्य प्रस्तूत किए जाते हैं।

एक आर्किलॉजिस्ट के लुक में अक्षय ठीक-ठीक दिखते हैं, लेकिन ओवर एज लगते हैं इसलिए नुसरत बरूचा के साथ फिट नहीं बैठते। एपी के रोल में सत्यदेव की एक्टिंग काफी अच्छी लगती है। नासर और प्रवेश राणा विलेन के रूप फिट बैठते हैं। जैकलिन अपने रोल के हिसाब से ठीक ही है।
फिल्म को देखकर ऐसा लगता है जैसे इस फिल्म को किसी समुदाय विशेष को ध्यान में रख कर बना गया है, जिससे एक समुदाय विशेष की आस्था को मज़बूती मिले। फिल्म में दिखाए गए लोकेशन काफी सुंदर हैं। फिल्म में गाने नहीं हैं, बैकग्राउंड म्यूज़िक है।

फिल्म क्यों देखें :

धार्मिक आस्था में विश्वास रखने वालों को फिल्म काफी पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *