मनोरंजन

सनम सईद, सरवत गिलानी, मोहम्मद आजमी और शैलजा केजरीवाल एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में रेड कार्पेट पर एकसाथ दिखे

‘ज़िंदगी’ के ओरिजिनल देसी एंथोलॉजी ‘कातिल हसीनाओं के नाम’ ने एक और उपलब्धि हासिल करते हुए एशिया पैसिफिक के सबसे प्रतिष्ठित एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स 2022 में बेस्ट एंथोलॉजी अवार्ड प्राप्त किया है। यह अवार्ड इसे सिंगापुर में आयोजित एक भव्य पुरस्कार समारोह में प्रदान किया गया है। इससे पहले यह शो इस कैटेगरी में दूसरे भारतीय नॉमिनीज के बीच राष्ट्रीय विजेता बना था। बेहद पसंद की जा रही इस सीरीज का मुकाबला सिंगापुर में आयोजित भव्य पुरस्कार समारोह में 8 दूसरे देशों से था।
प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में इस शानदार जीत का जश्न मनाने के लिये बेहद टैलेंटेड पाकिस्तानी एक्टर्स सनम सईद, सरवत गिलानी, सिनेमैटोग्राफर मोहम्मद आज़मी और भारत से प्रोड्यूसर शैलजा केजरीवाल मौजूद थे। इस टीम और कहानी कहने की कला की सराहना करते हुए ‘कातिल हसीनाओं के नाम’ यह सच साबित करता है कि विचारों को झकझोरने वाली एक कहानी, सीमापार (भारत और पाकिस्तान) की दमदार प्रतिभा और बेहतरीन क्रिएटिव टीम मिलकर जीत का समीकरण बनाती है। इस शो ने एक अंतर्राष्ट्रीय मंच पर सचमुच अपनी छाप छोड़ी है और विजेता बनकर उभरा है।
अपना आभार और रोमांच व्यक्त करते हुए, एक्टर सनम सईद ने कहा, “मैं ‘कातिल हसीनाओं के नाम’ को इतने बड़े पैमाने पर मिला रिस्पॉन्स देखकर काफी खुश हूँ। दुनियाभर के दर्शकों ने इस शो को खुली बांहों से अपनाया है और आज इसे मिली सराहना को देखकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है। इस प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत और पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना और अवार्ड जीतना हमें कलाकारों के तौर पर बेहतर प्रदर्शन करने और ऐसा कंटेन्ट देने के लिये ज्यादा मेहनत करने का प्रोत्साहन देता है, जो अनोखा और प्रेरणादायक हो। शैलजा केजरीवाल और डायरेक्टर मीनू गौड़ के साथ मिलकर काम करना क्रियेटिविटी के मामले में सचमुच एक बेहतरीन अनुभव था और मुझे खुशी है कि इस भागीदारी ने हमें ऐसा शो दिया है, जिसे हम याद रखेंगे। इस शानदार जीत पर मैं हमारी पूरी टीम, कलाकारों और दोनों देशों को बधाई देती हूँ।”
अपने अनुभव और जीत के पल पर बात करते हुए, एक्टर सरवत गिलानी ने कहा, “सबसे पहले तो मैं इस बड़ी जीत के लिये हमारी पूरी टीम को बधाई देती हूँ। ‘कातिल हसीनाओं के नाम’ एक ऐसी कहानी है, जो कई महिलाओं को पसंद आई है और इस सीरीज को दुनियाभर में मिले प्यार और तारीफ के लिये हम शुक्रगुजार हैं। मैं ज़िंदगी, शैलजा केजरीवाल और डायरेक्टर मीनू गौड़ को अपने विजन पर डटे रहने और हमें ऐसे दमदार और परतों वाले किरदार अदा करने का मौका देने के लिये धन्यवाद देती हूँ। यह अवार्ड लेने और इस शानदार जीत का जश्न मनाने के लिये हमारा एक छत के नीचे आना हमारे लिये बड़े गर्व की बात है।”
इस उपलब्धि और अपने विजन के बारे में क्रिएटर और डायरेक्टर मीनू गौड़ ने कहा, “एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स में हमारी जीत पर मैं खुशी से फूली नहीं समा रही हूँ और उस प्यार और सराहना के लिये आभारी हूँ, जो ‘कातिल हसीनाओं के नाम’ को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिली है। इस शो के साथ हमारा लक्ष्यर था महिला प्रोटेगोनिस्ट्स को स्टोसरीटेलिंग का जिम्मा देना। ज़िंदगी और शैलजा के साथ काम करना इस विचित्र से और दमदार नारीवादी शो के लिये जरूरी था। सारे कलाकारों और क्रू की ओर से हम सभी इस सम्मान के लिये एशियन क्रिएटिव एकेडमी को धन्यवाद देते हैं।”
अपने विजन के बारे में बताते हुए और अपना रोमांच व्याक्तर करते हुए, ज़ील में स्पेशल प्रोजेक्ट्स की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर शैलजा केजरीवाल ने कहा, “जब हमारी कहानियाँ पूरी दुनिया के दर्शकों को पसंद आती हैं, तब हम अपने विजन को दोनों देशों के बीच की सांस्कृतिक दूरी कम करते हुए उन्हें् एक कदम करीब आता देखते हैं। एक्टर्स, कास्ट् और क्रू की बेहतरीन टीम के साथ ‘कातिल हसीनाओं के नाम’ ऐसी सीरीज है, जो महिलाओं की कहानी, संघर्षों और ताकत वाले पहलू को बयां करती है और दर्शकों को सोचने का इशारा देती है। अपने कंटेन्ट के जरिये बड़े दक्षिण-एशियाई डायस्पोरा का प्रतिनिधित्व करते हुए, ज़िंदगी में हमने हमेशा ऐसे क्रियेटर्स और डायरेक्टर्स के साथ मिलकर काम करने की कोशिश की है, जो ऐसी कहानियों पर रोशनी डालना चाहते हैं। अंत में, इस जीत के लिये मैं पूरी टीम को बधाई देती हूँ और एशियन एकेडमी क्रिएटिव अवार्ड्स का धन्यवाद करती हूँ।”
फरजाद नबी और मीनू गौड़ द्वारा लिखा गया यह शो आस-पड़ोस में फैले रहस्यों के परिदृश्य में है और दिखाता है कि जब महिलाएं हालात और समाज के सामने बिना झुके अपनी किस्मत को काबू में लेने का फैसला करती हैं, तब क्या होता है। इस सीरीज में बेहतरीन कलाकारों का एक समूह है, जिनमें सनम सईद, सरवत गिलानी, सामिया मुमताज़, फैज़ा गिलानी, मेहर बानो, बियोराना ज़फ़र, ईमान सुलेमान, सलीम मैराज, एहसान खान, उस्मान खालिद बट और शहरयार मुनव्वर शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *