मनोरंजन

सोनी बीबीसी अर्थ की नई पेशकश शो ‘लाइफ ऑफ द लीश’ डॉग्स पर बना एक अनूठा ट्रैवल एडवेंचर है

सोनी बीबीसी अर्थ की नई पेशकश ‘लाइफ ऑफ द लीश’ के साथ घर पर आराम से भारत की सैर करें। इस शो के होस्ट और ट्रैवलिंग के दीवाने तनवीर ताज और प्रियंका जेना एक अनूठे रोड ट्रिप पर जायेंगे और वह भी अपने डॉग्स फ्रोडो जोकि गोल्डन रिट्रीवर प्रजाति का है और लेब्राडोर की मिश्रित प्रजाति के डॉग क्रूज के साथ। यह शो 31 मई से शुरू हो रहा है जिसका प्रसारण रात 10 बजे सिर्फ सोनी बीबीसी अर्थ पर किया जायेगा। इसे प्रस्तुत करेंगे ‘गो-प्रो’। यह खुद से शूट किया गया एक अनोखा ट्रैवलॉग है। जिन लोगों को ट्रैवल करना पसंद है और जिन्हें जानवरों से प्यार है उन्हें यह शो जरूर देखना चाहिये, क्योंकि इसमें अनदेखी जगहों को दिखाया जायेगा, इसमें कोई स्क्रिप्ट नहीं है और बिना मिलावट के ढेर सारे एडवेंचर हैं।
देश के अनदेखे और प्राचीन लोकेशन को दर्शाता, ‘लाइफ ऑफ लीश’ लॉकडाउन की मायूसी से गुजर रहे उन सभी लोगों के लिये एक बेहतरीन विजुअल तोहफा है। हिमाचल प्रदेश से लेकर मेघालय, केरल और पांडुचेरी तक, 4 महीने लंबे इस अनूठे ट्रिप में 20 राज्यों के 12,500 किलोमीटर को कवर किया जायेगा। डॉग फूड का पूरा जखीरा अपनी कार में लिये और अपने बैकपैक में खूबसूरत यादों को समेट लेने के मिशन के साथ तनवीर और प्रियंका भारत की एक ऐसी तस्वीर पेश करेंगे, जो इससे पहले कभी देखी नहीं गयी। ये दोनों उन जगहों पर स्थानीय लोगों के साथ ठहरेंगे और जितना संभव होगा, भारत के उन इलाकों, वहां के मौसम और खाने का आनंद लेंगे।
रोमांच, सैर-सपाटा और डॉग्स से प्यार करने वाले देखें, सोनी बीबीसी अर्थ का ‘लाइफ ऑफ द लीश’ 31 मई से, सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *