मनोरंजन

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने विचार साझा किए

‘मैडम सर’ में कॉन्‍स्‍टेबल संतोष शर्मा का किरदार निभा रही भाविका शर्मा ने बताया, “मेरी पहली विदेश यात्रा थाइलैण्‍ड की थी। हालांकि तब मैं काम के सिलसिले में वहां गई थी, लेकिन मैं खुद ही उस जगह को एक्‍स्‍प्‍लोर करने के लिये निकल जाती थी। वह मेरे सबसे यादगार अनुभवों में से एक है। मैंने हमेशा अपने परिवार के साथ ट्रैवेल किया है, लेकिन वह पहली बार था जब मैं अपने परिवार के बिना गई थी, वह भी विदेश में, इसलिये यह यात्रा वाकई खास थी। थाइलैण्‍ड के जोश और बेहद खूबसूरत बीचेज से मुझे प्‍यार हो गया। थाइलैण्‍ड उन लोगों के लिये खाने की जन्‍नत है, जिन्‍हें स्‍थानीय और असली थाइ फ्लेवर्स को आजमाना अच्‍छा लगता है। मैं कई जगहों की यात्रा करना चाहती हूँ और ग्रीस उन जगहों में सबसे ऊपर है। मैं जल्‍दी ही ग्रीस जाने की योजना बनाने की सोच रही हूँ।”

सोनी सब के ‘अलीबाबा दास्‍तान-ए-काबुल’ में अलीबाबा की भूमिका निभा रहे शेहज़ान खान ने कहा, “महामारी के आने से ठीक पहले मैं और मेरे दोस्‍त मनाली के एक मजेदार सफर पर गये थे। मैंने करीब 3 साल बाद ब्रेक लिया था और उस सफर का पूरा मजा लिया। हम तीन दोस्‍त थे और पानी को जमा देने वाले तापमान में लंबी-लंबी वॉक्‍स पर जाने से लेकर वहाँ का अच्‍छा खाना खाने और सर्द पहाड़ों पर बाइक राइड करने तक, हमने खूब मस्‍ती की। मुझे हाल ही में अपने नये शो ‘अलीबाबा दास्‍तान-ए-काबुल’ की शूटिंग के लिये लेह लद्दाख जाने का मौका मिला था। वैसे तो, मैं काम के सिलसिले में वहां गया था, लेकिन उसकी सबसे अच्‍छी याद है खुले आकाश में टूटते तारों को देखना। मैंने 12-15 टूटते हुए तारे देखे और वह अनुभव सबसे बढ़िया था! मेरा मानना है कि जिन्‍दगी में आप जहाँ एंजॉय करना चाहते हो, वहाँ कर सकते हो और मैंने वही किया। मैं सचमुच भारत की सारी खूबसूरत जगहों पर जाना चाहता हूँ। कई लोग विदेश जा रहे हैं, लेकिन मुझे लगता है कि भारत में ऐसी कई घूमने लायक जगहें हैं, जिनका अपना अनूठापन है। चूंकि मैं एक ‘बीच पर्सन’ हूँ, इसलिये अंडमान निकोबार के नील आइलैण्‍ड जाना पसंद करूंगा। मैं वहाँ की दुनिया भर में मशहूर खूबसूरत शाम को देखना चाहता हूँ और सूर्यास्‍त का मजा लेना चाहता हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *