मनोरंजन

जल्द शुरू हो रहा है भव्य सेट्स और एक दिलचस्प कहानी से भरपूर सबसे बड़ा फैमिली एंटरटेनर शो ‘अलीबाबा – दास्तान-ए-काबुल’

मुंबई। हम सभी ने अपनी ज़िन्दगी में कभी न कभी अलीबाबा की कहानी सुनी है। यह लोककथा अब छोटे पर्दे पर आ रही है, वह भी पहले कभी न देखे गये अवतार में। भव्य रूप, रोचक कथानक और दमदार किरदारों के साथ, सोनी सब का नया शो ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ भारतीय टेलीविजन पर पारिवारिक मनोरंजन का अगला शाहकार बनने के लिये तैयाार है। शानदार जगहों से लेकर रहस्यों से भरे दिलचस्प वर्णन तक, यह शो दर्शकों के लिये ऐसी पेशकश और भव्यता का वादा करता है, जो उन्होंने भारतीय टेलीविजन पर पहले कभी नहीं देखी होगी। इस शो की कहानी खूबसूरत शहर काबुल की पृष्ठ भूमि पर आधारित है। पेनिनसुला पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस शो कई जाने-माने कलाकार प्रमुख किरदारों को साकार करते नजर आयेंगे। टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शहजान खान इस शो के मुख्य किरदार अलीबाबा की भूमिका निभायेंगे, जबकि खूबसूरत अदाकारा तनिशा शर्मा ने मरियम का किरदार निभाया है। ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ के आउटडोर सीन लद्दाख की लुभावनी वादियों में फिल्माए गये हैं और इस शो का सेट भारतीय टेलीविजन के शोज के सबसे बड़े सेट्स में से एक है। ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ का प्रीमियर सोनी सब पर 22 अगस्त को रात 8 बजे होगा और इसका प्रसारण हर सोमवार से शनिवार किया जायेगा।
यह शो एक करिश्माई नौजवान अलीबाबा की जिंदगी पर आधारित है। उसके मन में अडिग आशा है और वह अपने अद्वितीय आकर्षण से सबका मन मोह लेता है। वह पाँच प्यारे अनाथ बच्चों का पालक है। अपनी क्षमताओं से अनजान और भाग्य से उपेक्षित अलीबाबा एक रहस्यमयी यात्रा पर निकलेगा, जो उसके जीवन को हमेशा के लिये बदल देगी। हमेशा उत्सा हित रहने वाले और भविष्य की चिंता न करने वाले एक नौजवान से लेकर काबुल के भविष्य को बचाने के लिये भाग्य द्वारा चुने जाने तक, अलीबाबा की विचित्र यात्रा चकाचौंध से भरे इस नये शो का केन्द्र -बिन्दु होगी। इस कहानी को रोचक बनाएगी अलीबाबा की दिलचस्प और खूबसूरत मरियम से मुलाकात, जो अपनी मंजिल तक पहुंचने के सफर में अलीबाबा की मदद करेगी।
अत्याधुनिक कंप्यूटर ग्राफिक्स और विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर ‘अलीबाबा- दास्तान-ए-काबुल’ हर उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करेगा। इस शो के अनोखे वीएफएक्स् ग्राफिक्स पर इल्लुीजन रियलिटी स्टूडियोज ने काम किया है, जो कि सोनी सब की बेमिसाल स्टोरीटेलिंग का स्तर ऊँचा करते हैं और श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ कंटेन्ट देने के चौनल के वादे मजबूत करते हैं। ऐसा कंटेन्ट, जो पूरे परिवार के लिये संपूर्ण और मनोरंजक होता है। तो एक जादुई सफर पर जाने के लिये तैयार हो जाइये, क्योंकि सोनी सब भारत को अलीबाबा और उसकी आश्चर्यजनक दास्तान-ए-काबुल से रूबरू कराने जा रहा है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *