मनोरंजन

एसपीएन ने कोविड-19 महामारी के दौरान मनोरंजन जगत के दैनिक वेतनभोगियों के लिये 100 मिलियन रू. देने का संकल्प किया

मुंबई। कोविड-19 महामारी के फैलते प्रभाव को रोकने के लिये देशव्यापी लॉकडाउन की प्रतिक्रिया में, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग में दैनिक मजदूरी करने वालों को सहयोग देने के लिये 100 मिलियन रू. के फंड का योगदान देने का निर्णय लिया है।
टेलीविजन, सिनेमा शोज और फिल्म प्रोडक्शन समेत मीडिया के पूरे इकोसिस्टम के 20 मार्च से रूक जाने के कारण मीडिया और मनोरंजन उद्योग में बेरोजगारी आ गई है। इससे खासतौर पर प्रोडक्शन क्रू के दैनिक वेतनभोगी (डेली वेज अर्नर्स) प्रभावित हुए हैं, जैसे कलाकार, कैमरामैन, स्पॉट बॉयज, लाइट बॉयज और उन पर निर्भर उनके परिवार।
नेटवर्क दैनिक वेतनभोगियों को उनके ट्रेड एसोसिएशंस के जरिये पहचानकर उन तक पहुँच रहा है और उन्हें निशुल्क कूपन दे रहा है, जिनका उपयोग वे और उनके परिवार चयनित रिटेल स्टोर्स पर भोजन और अनिवार्य वस्तुओं जैसी अपनी दैनिक जरूरतों के लिये कर सकते हैं। एसपीएन अपने विभिन्न कमीशंड प्रोडक्शन हाउसेस के साथ काम कर प्रत्येक दैनिक वेतनभोगी को एक माह का वेतन भी दे रहा है।
इसके अलावा, नेटवर्क ने स्वदेस फाउंडेशन द्वारा स्थापित ‘स्वदेस कोविड फंड’ में भी योगदान दिया है। जरीना और रॉनी स्क्रूवाला द्वारा संस्थापित यह फाउंडेशन महाराष्ट्र राज्य के मुंबई, रायगढ़ और नासिक जिलों के प्रशासन को मेडिकल उपकरण और खाद्य वस्तुएं प्रदान कर रहा है, जिनकी मुख्तारी कोविड-19 महामारी के विरूद्ध उनकी लड़ाई के लिये उनके दिशा-निर्देश के अंतर्गत हुई है। फाउंडेशन मुंबई में भी अवसंरचना, स्वास्थ्यरक्षा कर्मचारियों और स्वयंसेवियों को चयनित सरकारी और निजी अस्पतालों में खाद्य वस्तुओं से सहयोग कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *