मनोरंजन

अमेजन प्राइम वीडियो अपने आगामी शो ‘पंचायत’ में आपको लेकर जा रहा है एक शहरी लड़के के अनोखे सफर पर

मुंबई। अमेजन प्राइम वीडियो ने आज अपनी आगामी सीरीज ‘पंचायत’ का ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च, किया। अमेजन ओरिजनल सीरीज ‘होस्टल डेज’ की सफलता के बाद यह सीरीज प्राइम वीडियो और द वायरल फीवर (टीवीएफ) के बीच दूसरी साझीदारी है। 3 अप्रैल, 2020 से यह पूरी दुनिया में स्ट्रीम होने के लिये उपलब्ध होगी। आठ हिस्सों में बना यह कॉमेडी-ड्रामा, पानी पर आधारित कहानी है, जिसमें एक से बढ़कर एक टैलेंटेड कलाकार हैं, जितेंद्र कुमार (‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’), नीना गुप्ता (‘बधाई हो’), रघुबीर यादव (‘मैसी साहब’) और बिश्वापति सरकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। ये सभी स्थानीय पंचायत के दफ्तर में आम लेकिन विचित्र किरदारों में हैं। ‘पंचायत’ प्राइम वीडियो पर पूरी दुनिया के 200 देशों और क्षेत्रों में एक्सक्लूसिव रूप से स्ट्रीम होने के लिये उपलब्ध है।
इस सीरीज में एक शहरी लड़के के सफर को दिखाया गया है जोकि अपनी सुख-सुविधाओं से दूर गांव के सुदूर इलाके में सरकारी नौकरी करता है। अजीबो-गरीब लोगों के बीच फंस जाने के बाद उसके दिमाग में तुरंत ही यह ख्याल आता है कि जितनी जल्दी हो सके इस स्थिति से बाहर निकलना है।

‘पंचायत’ एक ऐसे युवा की अनोखी और बेहतरीन कहानी है जोकि सुदूर गांव में अपने नये जीवन के साथ तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहा है। इस बारे में एक्टर जितेंद्र कुमार कहते हैं, ‘’मैं इतना उत्साहित कभी नहीं हुआ, जितना ‘पंचायत’ में काम करने को लेकर था खासकर, नीनाजी जैसी बेहतरीन एक्टर के साथ दोबारा काम करने के लिये।‘’
अभिनेत्री नीना गुप्ता ‘पंचायत’ के बारे में अपनी बात रखते हुए कहती हैं, ‘’एक अलग तरह की दबंग गृहिणी और गांव की प्रधान अधिकारी मंजू देवी, की भूमिका निभाना बहुत ही मजेदार था। खासकर, इतने टैलेंटेड कलाकारों तथा क्रू के साथ काम करना। ‘पंचायत’ हल्की-फुलकी, दिल से बनी मजेदार सीरीज है। मुझे मालूम है कि प्राइम मेंबर्स को ये अनूठे किरदार और गांव की विशुद्ध कहानी पसंद आयेगी।‘’ ‘पंचायत’ के साथ प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्में-शोज शामिल होंगे। इसमें भारत में प्रोड्यूस की गयी अमेजन ओरिजनल सीरीज, जैसे ‘द फैमिली मैन’, ‘मिर्जापुर’, ‘इनसाइड एज’ और ‘मेड इन हेवन’ और पुरस्कार प्राप्त तथा समीक्षकों द्वारा सराही गयी अमेजन ओरिजनल सीरीज ‘टॉम क्लेंरसीज जैक रेयान’, ‘द बॉयज’, ‘हंटर्स’, ‘फ्लीबैग’ और ‘द मार्वल्स मिसेज मैसल’ जैसी सभी सीरीज प्राइम वीडियो पर उपलब्धू होंगी। ये सारी सीरीज अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिये बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध होंगी। इस सर्विस में शामिल टाइल्स हिन्दी्, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी तथा बंगाली में होंगे।
प्राइम मेंबर्स प्राइम मेंबर्स ‘पंचायत’ के सारे एपिसोड स्मार्ट टीवी, मोबाइल डिवाइस, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट्स एप्पल टीवी, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल के लिये प्राइम वीडियो एप्प पर उपलब्ध होंगे। प्राइम वीडियो एप्पल में, प्राइम मेंबर्स अपने मोबाइल डिवाइसेस और टैबलेट्स पर डाउनलोड कर सकते हैं और कहीं भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के ऑफलाइन देख सकते हैं। प्राइम वीडियो भारत में प्राइम मेंबर्स को बिना अतिरिक्त शुल्क के सिर्फ 999 रुपये के वार्षिक शुल्क या 129 रुपये के मासिक शुल्क पर उपलब्धस होंगे। नये ग्राहक इसके बारे में www.amazon.in/prime पर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और 30 दिन के ट्रायल के लिये सब्सक्राइब कर सकते हैं।

यहां ट्रेलर देखें: https://www.youtube.com/watch?v=mojZJ7oeD_g&feature=youtu.be

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *