मनोरंजन

महाशिवरात्रि पर टीवी एक्ट्रेस एकता जैन ने लिया भगवान शिव ’अर्धनारीश्वर’ का रूप

एकता जैन भगवान शिव (अर्धनारीश्वर) के रूप में फैब कट यूनिसेक्स सैलून से मॉडल टाउन के चाचा नेहरू पार्क और संगीतकार अनिल मोहिले मनोरंजन पार्क में शूटिंग करने स्कूटी पर बैठकर गई। एकता जैन भगवान शिव की रोज पूजा करती हैं। इस साल इन्होने महाशिवरात्रि के दिन अर्धनारीश्वर रूप में डमरू और त्रिशूल के साथ डांस किया और भगवान शिव की पूजा की। इनका मेक अप किया था रीमा नंदी और उनकी दोस्त कृष्णा आर्या ने। इस मेक अप और शूटिंग के बारे में एकता जैन ने बताया की उन्हें मेक अप के लिए तीन घंटे लगे फिर शूटिंग में पूरा दिन लगा। एकता जैन बॉलीवुड की कई फिल्मों जैसे शतरंज , खली बली और त्राहिमाम का हिस्सा रही हैं। सत्य साईं बाबा 2 की शूटिंग अप्रैल 2021 में मुंबई और बैंगलोर में शुरू होगी। एकता जैन ने शतरंज में एक पुलिसवाले और त्राहिमाम में एक वकील की भूमिका निभाई है।इन्होने एक अंतर्राष्ट्रीय फिल्म की शूटिंग और डबिंग भी पूरी कर ली है और उम्मीद कर रही है कि 2021 में इन्हे विभिन्न प्लेटफार्मों से काम करने को मिलेगा। सोशल मीडिया में कम समय में इतना नाम पाकर एकता कहती हैं की मुझे इतना प्यार देने के लिए मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहती हूं ।ष् हर हर महादेव।

जॉन अब्राहम, गार्नियर ब्रांड एम्बेसडर, ‘’मैं काफी लंबे समय से गार्नियर इंडिया के साथ जुड़ा हुआ हूं और खासकर इस अभियान को प्रस्तुत करते हुए मुझे गर्व महसूस हो रहा है। सालों से हमारे पर्यावरण के संसाधनों के लगातार दोहन की वजह से, हम इस बात पर यकीन करते हैं कि एक-एक व्यक्ति का योगदान एक संगठित मोर्चे को जन्म देगा और इससे हमें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। गार्नियर के ‘ग्रीन ब्यूटी’ अभियान के माध्यम से हम सभी महत्वाकांक्षी युवा भारतीयों को आगे आने का मौका दे रहे हैं। आज वह अपने जीवन में छोटे-छोटे बदलाव लाने में हमारा साथ दे सकते हैं। साथ ही उन्हें हम आगे आने वाले एक स्थायी और सुनहरे भविष्य में अपना योगदान देने का भी अवसर दे रहे हैं।‘’
‘ग्रीन ब्यूटी’ अभियान में एक वार्षिक ग्लोबल सस्टेनबिलिटी प्रोग्रेस रिपोर्ट भी पेश की गयी। जिसमें गार्नियर की प्रतिबद्धता को पारदर्शी रूप में दर्शाया गया है। गार्नियर वेबसाइट पर इस रिपोर्ट को सार्वजनिक रूप से ट्रैक किया जा सकता है और यह जाना जा सकता है कि आज गार्नियर कहां खड़ा है। साथ ही 2025 तक ब्रांड अपने महत्वाकांक्षी लक्ष्यों तक किस तरह पहुंचेगा, उसके बारे में भी जाना जा सकता है। यह प्रोग्रेस रिपोर्ट गार्नियर की प्रतिबद्धताओं की एक स्पष्ट तथा ट्रैक की जाने वाली संक्षिप्त जानकारी प्रदान करती है। इसमें उनक कार्यों के बारे में बताया गया है जोकि विशेषज्ञों तथा वैज्ञानिकों की मदद से पूरे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *